रतलाम में पहली बार लाइव थियेटर ! मालवा मीडिया फेस्ट का दूसरा संस्करण 24 व 25 जनवरी को, लाइव थियेटर के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

सक्षम संचार फाउण्डेशन द्वारा 24 एवं 25 को मालवा मीडिया फेस्ट के माध्यम से लाइव थिएटर और प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसके पोस्टर का रतलाम में विमोचन किया गया।

रतलाम में पहली बार लाइव थियेटर ! मालवा मीडिया फेस्ट का दूसरा संस्करण 24 व 25 जनवरी को, लाइव थियेटर के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
मालवा मीडिया फेस्ट के तहत आयोजित होने वाले लाइव थियेटर व प्रशिक्षण के पोस्टर का विमोचन करते प्रो. अज़हर हाशमी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माँ अहिल्या की 350वीं जयंती के अवसर पर 25 जनवरी को रतलाम में पहली बार लाइव थियेटर और इससे संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। आयोजन मालवा मीडिया फेस्ट के तत्वावधान में होगा। इस दौरान थियेटर की प्रस्तुति प्रसिद्ध अभिनेता एवं निदेशक एन. के. पंत (मुंबई) के थियेटर ग्रुप द्वारा दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार सक्षम संचार फाउण्डेशन के द्वारा मालवा मीडिया फेस्ट के द्वितीय संस्करण के अंतर्गत 24 एवं 25 जनवरी को दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश के प्रख्यात लेखक, अभिनेता एवं वक्ता सम्मिलित होंगे। प्रसिद्ध पुस्तक 'रा हिट मैन' के लेखक लकी बिष्ट, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ की प्रथम भारतीय अध्यक्ष एवं लेखिका रश्मि सामंत, पंचायत वेब सीरीज के प्रसिद्ध अभिनेता दुर्गेशकुमार, बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री व जबलपुर की सौम्या पांडेय प्रमुख हैं। 

प्रो. अज़हर हाशमी ने किया पोस्टर का विमोचन

आयोजन से संबंधित पोस्टर का विमोचन प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार अज़हर हाशमी, शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया एवं प्रधानमंत्री एक्सिलेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अर्चना शर्मा, डॉ. तबस्सुम, डॉ. हितेश पाठक, अदिति दवेसर, डॉ. स्वाति पाठक, दिनेश बौरासी, डॉ. प्रवीणा दवेसर व छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे। 

रंगमंच से जुड़े व्यक्तियों की बैठक आयोजित

आयोजन को लेकर रतलाम के रंगमंच से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों की एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश व्यास, यूसुफ जावेदी, श्यामसुंदर भाटी, ललित चौरड़िया, वैदेही कोठारी, तुषार कोठारी ने भाग लिया। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। बता दें कि कार्यक्रम का उद्देश्य रतलाम के रंगमंच प्रेमियों को एक अद्वितीय नाट्य अनुभव प्रदान करना है।