इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी ब्लास्ट में मृत अंतरा के पिता को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत, 1 लाख रुपए नाना के स्वीकृत

रतलाम कलेक्टर ने शहर में इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी ब्लास्ट में जान गंवाने वाली बालिका के परिजन और मकान मालिक के लिए क्रमशः 4 लाख एवं 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी ब्लास्ट में मृत अंतरा के पिता को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत, 1 लाख रुपए नाना के स्वीकृत
इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी में हुए ब्लास्ट में जान गंवाने वाली बालिका अंतरा चौधरी के परिजन को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान करते तहसीलदार ऋषभ ठाकुर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के पी. एंड टी. कॉलोनी में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ब्लास्ट में जान गंवाने वाली बालिका अंतरा चौधरी के पिता के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं जिस मकान में हादसा हुआ उसके मालिक (मृतका के नाना) के लिए एक लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं।

पिछले दिनों दिनों पी. एंड टी. कॉलोनी निवासी भागवत मोरे के मकान में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में ब्लास्ट हो गया था। इससे लगी आग में मोरे की 11 वर्षीय नातिन अंतरा पिता दीपक चौधरी निवासी वडोदरा की मृत्यु हो गई थी। हादसे में मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एक अन्य दो पहिया वाहन और अन्य सामान भी जल गया था।

कलेक्टर राजेश बाथम ने घटना में मृत अंतरा के पिता दीपक चौधरी को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। साथ ही मकान मालिक मृतका के नाना को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस से स्वीकृत की है। राशि का चेक तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने निवास पर जाकर पीड़ित परिवार को प्रदान किया।

यह है मामला... रतलाम में बड़ा हादसा : बैटरी वाले वाहन में ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, 11 साल की बालिका की मौत, 12 वर्षीय बालिका और 67 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर घायल