चोरी का पर्दाफाश ! नौकर ने अपने दो साथियों से करवाई थी पानी व्यवसायी के सूने मकान में चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में तीनों आरोपियों को धरदबोचा, 65 लाख का माल बरामद
रतलाम पुलिस ने शहर के पानी व्यवसायी के सूने घर में हुए चोरी के मामले में व्यवसायी के नौकर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चुराए गए आभूषण, नकद रुपए तथा चोरी के रुपए से खरीदे गए 2 आईफोन बरामद किए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के दीनदयालनगर निवासी पानी व्यवसायी सुनील मूणत के सूने घर में सनसनीखेज चोरी का महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए गए आभूषण और नकदी सहित 65 लाख रुपए का माल बरामद किया है। वारदात का मास्टर माइंड पानी व्यवसायी का ही नौकर है जिसने अपने दो साथियों की मदद से चोरी करवाई थी।
मामले का खुलासा एसपी अमित कुमार ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। इस दौरान एएसपी राकेश कुमार खाखा भी उपस्थित रहे। एसपी ने बताया कि 19 जनवरी 2025 (रविवार) को दीनदयालनगर निवासी पानी व्यवसायी सुनील पिता माणकलाल मूणत ने डीडीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। मूणत ने पुलिस को बताया था कि उनके घर में बेटे की शादी का कार्यक्रम होने से परिवार के सभी लोग एक दिन पहले से ही घर पर ताला लगाकर चंपाविहार मैरिज गार्डन गए हुए थे। 19 जनवरी को रात 12:30 बजे वे अपने घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा मिला। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाश किचन की खिड़की का कांच तोड़कर घर के अंदर घुसे और अलमारी का दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, चांदी की सात सिल्ली, सोने की तीन डल्ली व 12 लाख रुपए नकद चुरा ले गए है। इस पर डीडीनगर थाने पर अपराध क्रमांक 45/25 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
एसपी ने खुद किया था मौका-मुआयना
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी मौका-मुआयना किया। इसके बाद एसपी ने आरोपियों का पता लगाने तथा चोरी हुए आभूषण, कीमती धातु और रुपए बरामद करने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार, एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में डीडीनगर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में अलग-अलग सात टीमों का गठन किया गया। इनमें डीडीनगर थाना, सायबर सेल, सीसीटीवी और फिंगर प्रिंट शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
ऐसे पहुंचे आरोपियों तक
एसपी ने बताया पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। सीसीटीवी में नजर आए संदिग्धों का रूट ट्रैक किया गया। सायबर सेल की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर संदिग्धों का पता लगाया। इसके आधार पर संदिग्ध अनिल डामोर तथा अमृतलाल देवड़ा को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपने साथी पवन डोडियार की मदद से चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को इंदौर के पास से गिरफ्तार कर सोने-चांदी के आभूषण, चोरी के पैसे से खरीदे 02 आईफोन, नकद राशि बरामद कर ली।
साथी चोरी करते रहे, मास्टर माइंड शादी समारोह में मौजूद रहा
एसपी ने बताया कि आरोपी पवन डोडियार व्यवसायी मूणत के घर पर नौकर है। इस कारण उसको घर में रखे पैसे और जेवरात के बारे में सटीक जानकारी थी। घर में शादी होने से परिवार जब गार्डन में गया था तो पवन ने आरोपियों अनिल और अमृतलाल को चोरी करने के लिए बुला लिया था। जिस वक्त अनिल और अमृतालाल चोरी को अंजाम दे रहे थे उस वक्त मास्टर माइंड पवन अपने मालिक के परिवार के साथ मैरिज गार्डन में था ताकि किसी को उस पर शक न हो।
वडोदरा और फइर इंदौर तरफ भागे
एसपी अमित कुमार के अनुसार वारदात के बाद आरोपियों ने उज्जैन का टिकट खरीदा लेकिन पहुंच गए वडोदरा। इसके बाद वे इंदौर की तरफ भाग निकले। आरोपियों ने चुराए गए रुपयों से दो आईफोन भी खरीदे। एसपी के अनुसार वारदात का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुरस्कृत करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- अनिल पिता रतन डामोर (20), निवासी तेरमा बाउड़ी, शिवगढ़।
- अमृतलाल पिता भूरालाल देवड़ा (19), निवासी तेरमा बाउड़ी, शिवगढ़।
- पवन पिता गौतम डोडियार, निवासी मोखमपुरा, बाजना।
यह सामान हुआ बरामद
सोने की डल्ली 04 नग, चांदी की सिल्ली 06 नग, सोने-चांदी के अभूषण, 02 आईफोन (एप्पल कंपनी), 10 लाख 50 हजार रुपए नकद सहित कुल 675 ग्राम सोना, चांदी 3 किलो बरामद किया गया। इसकी कुल कीमत करीब 65 लाख रुपए।
अपराध के खुलासे में इनकी मुख्य भूमिका रही
अपराध का खुलासा करने में डीडीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया, हाट की चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग यादव, उप निरीक्षक अमित शर्मा, राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह, दिलीप रावत, नारायण जादौन, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, अभिषेक पाठक, पवन जाट, पारस चावला, दीपक सिंह, धीरज यादव, मनोहर की मुख्य भूमिका रही।
इनका रहा सरानीय योगदान
चोरी का खुलासा करने में उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान, मुकेश सस्तिया, देवीलाल पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार मावी, सहायक उप निरीक्षक (रे) देवेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक (रे) शांतिलाल डिंडोर, अंकलेश्वर पाटीदार, मनीष कुमार ओझा, नीलेश पाठक, आरक्षक देवेंद्र डोडिया, आरक्षक (रे) मनोज सोनगरा, दीपक वसुनिया, अवधेश प्रताप सिंह, मकनसिंह परमार, संदीप कुमावत, टीकमसिंह चुंडावत, आशिक मंसूरी की सराहनीय भूमिका रही।