वाहन चोर गिरफ्तार : चोरी की स्कूटी बेचने के फिराक में थे चोर, पुलिस को लग गई भनक, पहुंच गए हवालात

पुलिस ने चोरी की एक्टिवा के साथ दो वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। दोनों ही एक्टिवा बेचने की फिराक में थे।

वाहन चोर गिरफ्तार : चोरी की स्कूटी बेचने के फिराक में थे चोर, पुलिस को लग गई भनक, पहुंच गए हवालात
वाहन चोर और पीछे खड़े हैं चुराए गए वाहन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी का वाहन बेचने की फिराक में थे लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर को स्टेशन रोड पुलिस के मुखबिर से पता चला था कि दो युवक होमगार्ड कॉलोनी पर घूम रहे हैं। उनके पास चोरी की दो स्कूटी हैं जिन्हें वे बेचने की फिराक में हैं। मुखिबिर ने पुलिस को दोनों का हुलिया भी बताया था। बताया गया था कि एक युवक साँवला है और उसका चेहरा गोल, कद लम्बा है और काली टी शर्ट पहने हुए है। इसी प्रकार दूसरा ठिगने कद का होकर गुलाबी टीशर्ट पहन रखी है। इनके पास स्कूटी क्रमांक क्रमशः MP43 MH 5485 और MP43 DQ 8432 भी है जो कि चोरी की लग रही है। 

इस सूचना के अधार पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने मौके पर सर्चिंग की तो वहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए वाले दो युवक स्कूटी के साथ मिल गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपियों ने अपने नाम सुजल पिता राधेश्याम मावर निवासी सुभाष नगर तथा राधे पिता सनी मेवाड़ा (19) निवासी हाट की चौकी के पीछे खटीक मोहल्ला रतलाम बताए। इनके पास से स्कूटी क्रमांक MP43 DQ 8432 (इंजिन नम्बर JF50E81032967 व चेसिस नम्बर ME4JF502DE803184) है। इसी प्रकार संदेही राधे के पास पीछे खाटीक मोहल्ला स्तलाम के कब्जे से ग्रे स्कूटी क्रमांक MP43 MH 5485 (इंजिन नंबर JC44E0697903 तथा सेसिस नंबर ME4JC445EA8442256 है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक उप निरीक्षक बबलू डागा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक राकेश निनामा व राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

इन स्थानों से चुराए थे वाहन

विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि स्कूटी क्रमांक MP43 DQ 8432 इसी माह 16 तारीख को फूल मंडी के पास रतलाम के पास से तथा स्कूटी क्रमांक MP43 MH 5485 बजाजखाना रतलाम से चुराई गई थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा वाहन अपने साथी करण उर्फ किट्टू तथा श्रवण नामक युवक के साथ चुराई थी।

ये हैं आरोपी

  1. सुजल पिता राधेश्याम मावर (18), निवासी सुभाषनगर श्रहनुमान मंदिर के पीछे) रतलाम।
  2. राधे पिता सनी जाति मेवाड़ा (19), निवासी हाट की चौकी के पीछे खटीक मोहल्ला, रतलाम।
  3. करण उर्फ किट्टू सिंह छपरी पिता जोगेन्द्र सिंह छपरी, निवासी सुभाष नगर, रतलाम।
  4. श्रवण पिता फोलू उर्फ गोलू, निवासी वेदव्यास कॉलोनी, रतलाम।