रतलाम रचेगा इतिहास : हनुमान जयंती (23 अप्रैल) को होंगे हनुमान चालीसा के 51 हजार पाठ, बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री ने किया यह आह्वान, देखें वीडियो

रतलाम में हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा के 51 हजार पाठ होंगे। बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री सहित तमाम गणमान्यजन ने इस आयोजन को सफल बनाने की आह्वान किया है।

रतलाम रचेगा इतिहास : हनुमान जयंती (23 अप्रैल) को होंगे हनुमान चालीसा के 51 हजार पाठ, बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री ने किया यह आह्वान, देखें वीडियो
हनुमान जयंती पर रतलाम में होगा 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ, बागेश्वर धाम ने की अपील।

श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवावीर परिवार) कर रहा है आयोजन, जगह-जगह बनाए सेल्फी पाइंट

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल (सेवावीर परिवार) द्वारा हनुमान जयंती (23 अप्रैल 2024) को रतलाम शहर में 51 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन करेगा। जिले और देश में सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना से होने वाले इस अनूठे आयोजन के दौरान रतलाम नया इतिहास रचेगा। इस महा अनुष्ठान में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने का आह्वान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री सहित हर खास और आम जन कर रहे हैं।

श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल (सेवावीर परिवार) के अनुसार रतलाम में पहली बार हो रहे 51 हजार हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर होंगे। इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। लोगों से अपील करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पाइंट भी बनाए गए हैं। इसी सिलसिले में मंडल के सदस्य पंकज भाटी, राधेश्याम कुमावत, हेमराज कुमावत, विनोद आचार्य, कामेश्वर ललावत, कैलाश जाट, धर्मेंद्र जाट, मंगल सिंह आदि बागेश्वर धाम पहुंचे और पं. धीरेंद्र शास्त्री को महाआयोजन की जानकारी दी।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने हर्ष जताते हुए धर्मालुजनों से उक्त आयोजन के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। आयोजन को सफल बनाने की अपील करने वालों में महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित कई गणमान्यजन शामिल हैं।