नारी शक्ति की अभिभाषकों से अपील : दुष्कर्मी और ब्लैकमेलर कोचिंग संचालक संजय पोरवाल की न करें पैरवी, ताकि पीड़ित बेटियों को मिले इंसाफ

रतलाम की नारी शक्ति ने कोचिंग की आड़ में महिलाओं और युवतियों का यौन शोषण कर ब्लैकमेल करने वाले संजय पोरवाल की पैरवी नहीं करने का आग्रह रतलाम के अभिभाषकों से किया है।

नारी शक्ति की अभिभाषकों से अपील : दुष्कर्मी और ब्लैकमेलर कोचिंग संचालक संजय पोरवाल की न करें पैरवी, ताकि पीड़ित बेटियों को मिले इंसाफ
रतलाम जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजीव ऊबी को पत्र सौंपती महिलाएं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इंग्लिश सिखाने की आड़ में बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले कोचिंग सेंटर संचालक संजय पोरवाल के खिलाफ रतलाम की नारी शक्ति ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने रतलाम जिले के सभी अभिभाषकों से अपील की है कि वे ऐसे दुष्कर्मी और ब्लैकमेलर की पैरवी नहीं करें, ताकि पीड़ित बहन-बेटियों को न्याय मिल सकें।

यह पहल करने वाली नारी शक्ति में जागृत नारी जनहितार्थ समिति अध्यक्ष सीमा टांक, पूर्व पार्षद एवडवोकेट अदिति दवेसर (प्रबल वेलफेयर सोसायटी), अर्चना पालीवाल, विद्या सांखला, आशा सोनी, बबिता नागर, पुष्पा शाह, सुषमा शर्मा, शीला, प्रीति सोलंकी (एडवोकेट), मोनिका, बबली पाल सहित अन्य महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि शहर के 80 फीट रोड क्षेत्र में विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर संचालन के नाम पर संचालक संजय पोरवाल ने कोचिंग आने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना कर  उन्हें ब्लैकमेल किया।

यह भी देखें... ये शिक्षक नहीं हैवान है : महिलाओं का यौन शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा था कोचिंग क्लास संचालक, छापे में मिली ढेरों पेनड्राइव, हार्डडिस्क, महिलाओं के अंतर्वस्त्र व शराब की बोतलें

संजय पोरवाल शहर के लिए कलंक

एक पीड़िता की शिकायत पर रतलाम पुलिस प्रशासन ने संजय पिता मोहनलाल पोरवाल निवासी दीनदयाल नगर रतलाम के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से सैकड़ों अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं। यह प्रकरण शहर के लिए कलंक है और इससे हर नागरिक का सिर शर्म से झुक गया है। आरोपी ने गुरु-शिष्य परम्परा को कलंकित किया है। ऐसे व्यक्ति समाज के बीच रहने के काबिल नहीं है।

...बेटियां सुरक्षित रह सकें

नारी शक्ति ने अभिभाषकों से आग्रह किया है कि शातिर मानसिकता वाले होकर बहन बेटियों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने वाले विकृत मानसिकता वाले आरोपी संजय पोरवाल के पक्ष में पैरवी नहीं कर समाज को नैतिकता का संदेश दें। हम सभी का यह दायित्व है कि आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा सोचने तक की कोशिश न करे और शहर की बेटियां सुरक्षित रह सकें।

एसपी और लोकसभा प्रत्याशी से भी की मुलाकात

महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से भी मुलाकात की। उन्होंने एसपी को भी एक पत्र सौंपा। इसमें आरोपी संजय से जुड़े अन्य लोगों और अन्य कोचिंग क्लास की भी जांच की मांग की गई।

महिलाओं ने रतलाम-झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान से भी मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी और सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।