रामरथ यात्रा और रावण दहन आज : जानिए- कहां होंगे आयोजन, किस रास्ते पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

विजयादशमी पर आज रतलाम में दो श्री राम रथ यात्राएं निकलेंगी और दो जगह रावण के पुतलों का दहन भी होगा। अगर आप यह देखने जा रहे हैं यह रूट प्लान जरूर जान लें।

रामरथ यात्रा और रावण दहन आज : जानिए- कहां होंगे आयोजन, किस रास्ते पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
विजयादशमी 2025

रतलाम पुलिस ने तैयार किया रामरथ यात्र एवं रावण दहन के लिए ट्रैफिक डायवर्शन प्लान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व 2 अक्टूबर (गुरुवार) को धूमधाम से मनेगा। नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) और बरबड़ सभागृह परिसर में बैण्ड की सुमधुर धुन, आतिशबाजी के बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इससे पूर्व दो रामरथ यात्राएं भी निकलेंगी। इस दौरान अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक प्लान एवं रूट डायवर्शन प्लान तैयार किया है। आप उसका पालन कर असुविधा से बच सकते हैं। 

दशहरा पर नेहरू स्टेडियम में रावण दहन के लिए 51 फीट उंचे रावण का पुतला बनाया गया है इसमें आतिशबाजी भी लगाई गई है। इससे पूर्व शाम 5 बजे नगर निगम से श्री रामरथ यात्रा निकलेगी। यह महलवाड़ा, पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, घासबाजार, चौमुखीपुल, नौलाईपुरा, गणेश देवरी, रानी जी मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टॉकिज, न्यूरोड, दोबत्ती चौराहा, महाराजा सज्जनसिंह स्टेच्यू चौराहा, स्टेशरोड थाना होते हुए पोलोग्राउण्ड पहुंचकर रावण दहन कार्यक्रम मे भाग शामिल होगी। यहां शाम सात बजे से बैण्ड की सुमधुर धुन की प्रस्तुति एवं 8 बजे से आकर्षक आतिशबाजी होगी। इसके बाद भगवान श्रीराम की सवारी आने के बाद रावण (दशानन्द) के आकर्षक पुतले का दहन भगवान श्रीराम के द्वारा किया जाएगा।

बरबड़ में होगा 31 फीट के पुतले का दहन

बरबड़ मेला परिसर में 31 फीट उंचे रावण के पुतले का दहन होगा। इससे पूर्व शाम 6 बजे श्रीराम मंदिर से रामरथ यात्रा निकलेगी। यह सज्जन मिल चौराहा, अलकापुरी चौराहा, साक्षी पेट्रोल पंप, होते हुए विधायक सभागृह बरबड़ पहुंचकर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होगी। यहां भव्य आतिशबाजी के बाद रावण के पुतले का दहन होगा।

यह रहेगी यातायात और डायवर्शन की व्यवस्था

  1. रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान शंपूर्ण शहर मे भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  2. रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान यात्रा रूट पर समस्त प्रकार के दो पहिया / चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  3. पोलोग्राउण्ड के बाहर दिवाकर ऑटो पार्ट्स के सामने एवं कॉन्वेंट स्कूल चौराहा बगीचे के पास समस्त दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
  4. पोलोग्राउण्ड में रावण दहन में शामिल होने वाली भीड़ को देखते हुए दो बत्ती चौराहा, महाराजा सज्जन सिंह स्टेच्यू चौराहा – दो बत्ती चौराहा से छत्रीपुल की ओर एवं छत्रीपुल से महाराजा सज्जन सिंह सेटेच्यू चौरा - दो बत्ती चौराहा की ओर तथा कॉन्वेंट स्कूल तिराहे से पोलोग्रउण्ड की ओर समस्त चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  5. बरबड़ सभागृह विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए बरबड़ सभागृह के बाहर समस्त दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

किससे क्या अपील की

नगर निगम की अपील- महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त अनिल भाना, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, पार्षद अनीता कटारा, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू डाबी, बलराम भट्ट, प्रीति कसेरा, कविता महावर आदि ने नागरिकों से श्रीराम रथ यात्रा और और रावण दहन कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

यातायात पुलिस की अपील- यातायात पुलिस ने सभी से अपील की है कि रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा। अतः मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचें।