मध्य प्रदेश : भाजपा ने 16 में से 13 महापौर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर के नामों की घोषणा रुकी

भाजपा ने मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए 16 में से 13 महापौर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। अभी इंदौर, रतलाम और ग्वालियर के नामों की घोषणा नहीं हुई है। प्रताशियों की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

मध्य प्रदेश : भाजपा ने 16 में से 13 महापौर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, इंदौर, रतलाम और ग्वालियर के नामों की घोषणा रुकी
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्यप्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए भाजपा ने 13 प्रत्याशियों का ऐलान मंगलवार दोपहर कर दिया। इंदौर, रतलाम और ग्वालियर का मामला अभी भी अधर में है। कांग्रेस पहले ही 16 में से 15 महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने भी अभी तक रतलाम प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया है।

महापौर प्रत्याशियों के नामों को लेकर भाजपा में मचे घमासान का पटाक्षेप काफी हद तक हो गया है। मंगलवार दोपहर को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस वार्ता में प्रदेश की 16 नगर निगमों में से 15 के लिए महापौर प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी। शर्मा के अनुसार टिकट उन्हीं को दिया गया है जो जीत सकते हैं। हालांकि अभी रतलाम, इंदौर और ग्वालियर के मामले में पेंच अभी भी फंसा हुआ है। यहां प्रत्याशियों नामों पर सहमति नहीं बनने से अभी घोषणा नहीं हो सकी है। 

छवि