राहुल गांधी को धमकी : इंदौर में बम विस्फोट होंगे, राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा, लिफाफे पर रतलाम विधायक काश्यप का नाम

इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी एक पत्र के रूप में दी गई है। पत्र में भेजने वाले के रूप में विधायक चेतन्य काश्यप का नाम अंकित है।

राहुल गांधी को धमकी : इंदौर में बम विस्फोट होंगे, राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा, लिफाफे पर रतलाम विधायक काश्यप का नाम
राहुल गांधी और कमलनाथ को धमकी।

इंदौर की मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने छोड़ा धमकी भरा पत्र, एडिशन डीसीपी प्रशांत चौबे को मिला पत्र

एसीएन टाइम्स @ इंदौर / रतलाम । इंदौर की एक मिठाई शॉप पर राहुल गांधी के लिए धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में लिखा गया है कि नवंबर के आखिर में इंदौर में जगह-जगह बम विस्फोट होंगे, राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा। इस पत्र को लेकर रतलाम में भी सनसनी फैल गई क्योंकि पत्र के पीछे भेजने वाले के रूप में शहर विधायक चेतन्य काश्यप का नाम व पता लिखा है। विधायक काश्यप ने इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। पत्र में राहुल गांधी और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए धमकी है। जानकारी के अनुसार इंदौर के एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे टीम के साथ जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के निरीक्षण पर थे। इस दौरान एक मिठाई की दुकान पर उन्हें एक पत्र दिया गया। पत्र में राहुल गांधी की मप्र में भारत जोड़ो यात्रा के पहले बम धमाके होने की धमकी दी गई है। पत्र में 1984 के दंगों का जिक्र किया गया है। इसमें लिखा है कि तब किसी भी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई थी। उस समय के लिए कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर आशालीन शब्दों का प्रयोग करते हुए जिम्मेदार ठहराया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा राहुल गांधी को धमकी वाला पत्र। पत्र में आशालीन शब्दों का उपयोग होने से उन्हें लाल रंग से छिपाया गया है क्योंकि हम वे शब्द यहां प्रदर्शित करना उचित नहीं समझते।

पत्र में लिखा है कि नवंबर माह के आखिरी में इंदौर में जग-जगह भवयानक बम विस्फोट होंगे। बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। बहुत जल्दी ही राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। पत्र में आगे लिखा है कि राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवाया जाएगा।

गुजरात व बंगाली स्वीट्स का लिखा है पता

बताया जा रहा है वायरल पत्र के लिफाफे में पाने वाले के पते के रूप में श्री गुजरात ट्वीस्ट, बंगाली स्वीट्स, 318- सपना-संगीता रोड, टावर चौराहा, इंदौर लिखा है। लिफाफे के पीछे प्रेषक के रूप में चेतन्य काश्यप, विधायक भारतीय जनता पार्टी, रतलाम शहर, निवास स्टेशन रोड, रतलाम, मप्र लिखा है। इसमें रतलाम का पिन कोड 456001 लिखा है जबकि सही कोट 457001 है। लिफाफे के अग्र भाग में पोस्ट ऑफिस की मुहर भी अंकित है। उसे गौर कर देखने पर उसमें UJJAIN लिखा प्रतीत होता है। वहीं पश्च भाग में लगी मुहर में स्थान स्पष्ट नहीं हैं किंतु 17.11.22 की तारीख स्पष्ट है।

सीसीटीवी फुटेज से तलाश रही पत्र छोड़ने वाले को

राहुल गांधी के लिए धमकी भरा पत्र मिठाई की दुकान में कौन छोड़कर गया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी इंदौर भी आएंगे। यहां खालसा स्टेडियम में उनके रुकना का बंदोबस्त किया गया है। पुलिस उक्त स्थल की भी सर्चिंग कर रही है। 

विधायक चेतन्य काश्यप ने की उच्च स्तरीय जांच  की मांग

मामले में रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने जारी बयान में कहा है कि सोशल मीडिया से इंदौर में  धमकी भरा पत्र मिलने और उसके लिफाफे पर मेरा नाम लिखा होने की जानकारी मिली है। ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है। यह मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र है।

विधायक का बयान देखने व सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विधायक काश्यप ने बताया कि वे मुंबई प्रवास पर हैं। इंदौर में धमकी भरा पत्र और उसके लिफाफे पर उनका नाम लिखने के षड्यंत्र की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। काश्यप ने बताया कि उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराने और तत्काल षड्यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।