नॉन सेफ्टी कैटेगरी के 50 % रिक्त पद समाप्त कर रही रेलवे, NFIR व WRMS ने प्रदर्शन कर जताया विरोध, कहा- हम ऐसा नहीं होने देंगे, देखें वीडियो...

रेलवे के रिक्त पदों को समाप्त करने के रेलवे बोर्ड के निर्णय के विरोध में रेलकर्मी लामबंद हो रहे हैं। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन द्वारा रतलाम रेल मंडल मुख्यालय यहित मंडल के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुरानी पेंशन लागू करने सहित अन्य मांगें भी उठाई गईं।

पांच दिवसीय प्रदर्शन के दौरान रेलकर्मियों ने काली पट्टी बांध कर जताया रेलवे बोर्ड के फैसले पर विरोध

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी क्षेत्र को सौंपने की होड़ के बीच रेलवे में नॉन सेफ्टी श्रेणी के रिक्त पदों में से 50 फीसदी पद खत्म करने की कवायद जारी है। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के विरुद्ध वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन ने विरोध प्रदर्शित किया। संगठनों के नेताओं का कहना है कि कहा है कि वे ऐसा नहीं होने देंगे।

(हमारे यू-ट्यूब चैनल को लाइक और शेयर करने के साथ ही सब्सक्राइब भी कर लें)

रेलवे बोर्ड द्वारा एक पत्र क्रमांक ईएमपीपी / 2021/1/4 दिनांक 20 मार्च, 2022 को जारी हुआ था। इसके अनुसार नॉन सेफ्टी कैटेगरी के रिक्त पदों में से 50 फीसदी पद समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इससे भारतीय रेलवे और पश्चिम रेलवे में 2 से 6 जून तक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रतलाम रेल मंडल मुख्यालय पर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के आह्वान पर  वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया। इसके चलते मंडल मंत्री अभिलाष नागर और अध्यक्ष रफीक मंसूरी के नेतृत्व में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक प्रदर्शन किया गया।  मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नॉन सेफ्टी कैटेगरी के 50 % रिक्त पदों को समाप्त करने के निर्णय को लेकर विरोध दर्शाया गया।

जिन पदों को को समाप्त करने पर जोर दिया जा रहा है उनमें अकेले रतलाम मंडल के ही प्रशासनिक, कमर्शियल, पर्सनल, विद्युत, मेडिकल, सिग्नल एवं टेलीकॉम और ट्रैफिक विभाग 551 पद प्रभावित होंगे। यदि अभी विरोध नहीं किया गया तो ये पद समाप्त हो जाएंगे। इससे रेलकर्मियों का तो नुकसान है ही, यात्री सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित नहीं हैं। प्रदर्शन के दौरान न्यू पेंशन स्कीम रद्द कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, रात्रिकालीन भत्ते की सीलिंग लिमिट हटाने, सभी विभागों में रिक्त पदों को तुरंत भरने आदि मांगें के समर्थन में भी आवाज बुलंद की गई।

इन्होंने किया संबोधित, इन स्थानों पर भी हुआ प्रदर्शन

इस अवसर पर सहायक महामंत्री बी. के. गर्ग, मंडल मंत्री अभिलाष नागर, अध्यक्ष रफीक मंसूरी, सहायक मंडल मंत्री प्रताप गिरी, एम. आर. मंसूरी ने संबोधित किया। मंडल की अन्य शाखाओं उज्जैन, इंदौर ,चित्तौड़गढ़ एवं डॉ. आंबेडकर नगर आदि जगहों पर भी मजदूर संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

ये रहे मौजूद

मंडल मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन में संयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गढ़वानी, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद व्यास, जेसी बैंक के डायरेक्टर वाजिद खान, शाखा सचिव हिमांशु पिटारे, गौरव ठाकुर, संजय कुमार, राजेंद्र चौधरी, शाखा अध्यक्ष गौरव संत, आशाराम मीणा, धनंजय शर्मा,  सुमित गर्ग, मोहित टांक (पहलवान), इमरान खान, महेंद्र राठौर, महेंद्र सिंह गौतम, मनोज खरे, चांद खान, रणधीर सिंह गुर्जर, अशोक टंडन, वापी चौधरी, विकास राठौर, नवनीत कुशवाहा, राजकुमार द्रविड़ सहित अन्य मौजूद रहे।