फेसबुक पर RSS प्रमुख भागवत, PM मोदी और हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील फोटो किए अपलोड, आपत्तिजनक कमेंट भी किए, FIR दर्ज

विजेंद्र कुमार यादव नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। रतलाम पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

फेसबुक पर RSS प्रमुख भागवत, PM मोदी और हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील फोटो किए अपलोड, आपत्तिजनक कमेंट भी किए, FIR दर्ज

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। रतलाम पुलिस ने विजेंद्र कुमार यादव नामक फेसबुक आईडी के संचालक के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपित ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिंदू देवी-देवता के अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड किए। यही नहीं उसने हिंदुंओं और ब्राह्मण समाज को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

मामला शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अऩुसार भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील पुत्र श्यामसुंदर सारस्वत निवासी रतलाम ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सारस्वत ने पुलिस को बताया कि शनिवार को नवरात्रि की पूजा एवं रामरक्षास्त्रोत का पाठ करने के बाद करीब 11.15 बजे पैलेस रोड स्थित अपने कार्यालय के लिए निकले। कार्यालय के पास उन्हें मित्र मोहित चौबे मिले जिन्होंने सारस्वत की गाड़ी रोक ली और अपने साथ पास ही स्थित गणेश मंदिर ले जाकर बैठाया। मोहित ने बताया कि विजेंद्र कुमार यादव नामक फेसबुक आईडी की टाइमलाइन पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिंदू देवी-देवताओं, हिंदुओं व ब्राह्मण वर्ग के विरुद्ध विद्वेषपूर्ण और वर्ग संघर्ष को प्रेरित करने वाली आपत्तिजनक फोटो व कमेंट पोस्ट किए गए हैं।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास

सारस्वत ने अपने मोबाइल फोन पर मोहित द्वारा बताई गई उक्त फेसबुक आईडी चैक की। इसमें विजेंद्र कुमार यादव नामक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने की पुष्टि हो गई। सारस्वत ने उक्त पोस्ट मित्र दिनेश राठौर और गोपाल राठी को भी दिखाई। सभी ने पोस्ट को आरएसएस व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही ब्राह्मण समाज और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाली बताया। इसके बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष सारस्वत माणक चौक थाने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर आपत्तिजनक फोटो व पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके चलते पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले विजेंद्र कुमार यादव निवासी रतलाम के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता-1980 की धारा 188, 153-A 295-A 469 एवं 67a के तहत आरोपी विजेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।