रतलाम जंक्शन का आतंकी कनेक्शन : राजस्थान में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार आतंकियों के रतलाम ठिकानों पर सर्चिंग, अब तक 60 से अधिक हिरासत में, देखें वीडियो...

रतलाम पुलिस और एटीएस द्वारा संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों की सर्चिंग की जा रही है। यह सर्चिंग बुधवार को राजस्थान पुलिस द्वारा निम्बाहेड़ा में विस्फोटक के साथ रतलाम के तीन युवकों के पकड़े जाने के बाद शुरू हुई। अब तक पांच दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही ै।

रतलाम जंक्शन का आतंकी कनेक्शन : राजस्थान में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार आतंकियों के रतलाम ठिकानों पर सर्चिंग, अब तक 60 से अधिक हिरासत में, देखें वीडियो...
रतलाम में संदिग्ध आतंकियों के ठिकाने पर सर्चिंग करती पुलिस।

निम्बाहेड़ा में बुधवार को वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ाए थे रतलाम के तीन संदिग्ध आतंकी, राजस्थान व एमपी एटीएस व पुलिस कर रही जांच 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राजस्थान एटीएस व पुलिस  द्वारा जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के आरोप में रतलाम के तीन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मप्र और रतलाम पुलिस भी हरकत में आ गई है। आरोपियों के रतलाम स्थित ठिकानों और संदिग्धों की सर्चिंग देर रात को ही शुरू हो गई थी। रतलाम से दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इनके अलावा अब तक करीब 60 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। रतलाम एसपी ने बताया सर्चिंग जारी है।

मध्यप्रदेश एटीएस व रतलाम पुलिस उनके साथियों की खोजबीन में जुट गई है। उनके करीब एक दर्जन साथियों को रतलाम से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं उनके ठिकानों की तलाशी भी ली जा रही है। पुलिस द्वारा शहर के मोहन नगर, शेरानीपुरा और मोचीपुरा में भी सर्चिंग की गई। मोहन नगर में कुख्यात बदमाश सड्डू लाला के घर पुलिस पहुंची। इसके अलावा सैफुल्ला के घर भी पुलिस गई लेकिन वहां तला लटका मिला। सैफुल्ला को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एक मामले में आरोपी असजद के घर भी छापा मारा गया। अन्य ठिकानों की भी जांच की गई।

यह सामान मिला था रतलाम के युवकों के पास

राजस्थान एटीएस के अनुसार 30 मार्च को चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश की तरफ से जा रहे बोलेरो वाहन की सर्चिंग की गई थी। चैकिंग के दौरान उसमें सवार तीन युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। तलाशी में वाहन में दो थैलियों में छह किलो सिल्वर रंग का विस्फोटक पदार्थ, दो अन्य थैलियों में छह किलो स्लेटी दानेदार विस्फोटक पदार्थ मिला। इसके अलावा तीन टाइमर वाच तथा तीन बैट्री, तीन तार युक्त कनेक्टर, छह छोटे बल्ब व अन्य सामान जब्त हुआ था। इसके चलते निम्बाहेड़ा पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया गया।

टोंक व चित्तौड़गढ़ से तीन व रतलाम से दो और संदिग्ध पकड़े

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद टोंक व चित्तौड़गढ से तीन और रतलाम से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। राजस्थान पुलिस और एटीएस यह पता लगान का प्रयास कर रही है कि इस टेरर माड्यूल के षड्यंत्र में आरोपी किस आतंकी गिरोह से जुड़े हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि मामले में और कौन-कौन शामिल है। इस बारे में एनआईए (राष्ट्रीय अंवेषण अभिकरण) और आसूचना ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों को भी जानकारी दी जा रही है।

रतलाम से दो दिन पहले निकले थे आरोपी

निम्बाहेड़ा में रतलाम के युवकों की गिरफ्तारी के बाद से ही रतलाम उनके साथियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है आरोपी रतलाम से दो दिन पहले निकले थे। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 60 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि विस्फोटक सामान और कहीं छिपा तो नहीं रखा है। पकड़े गए तीनों मुख्य आरोपितों के बारे में पता चला है कि वे दो दिन पहले ही रतलाम से निकले थे। वे रतलाम में किन लोगों के साथ थे और कहां-कहां ठहरे, विस्फोटक सामग्री कहां से लाए, किन लोगों को देने जा रहे थे, आदि के बारे में भी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें...
अपराध कट्टरपंथी संगठन सुफ़्फ़ा के सदस्यों ने रची जयपुर को दहलाने की साजिश, गिरफ्तार तीनों आरोपी रतलाम के, हिंदू नेता की हत्या के हैं आरोपी, जानें रतलाम का आतंकी कनेक्शन

सभी पहलुओं की कर रहे जांच, पता लगा रहे कि कहीं और तो नहीं छिपा रखा विस्फोटक

राजस्थान में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों की सर्चिंग की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि वे किन लोगों के संपंर्क में थ। उनसे कौन-कौन मिलता था। उन्होंने कहीं और विस्पोटक तो नहीं छिपा रखा है। इस नेटवर्क में जो भी शामिल पाया जाएगा उसकी गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभिषेक तिवारी, एसपी- रतलाम