विक्रम विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षान्त समारोह आज, आयोजन की दो बार हुई रिहर्सल, राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे अध्यक्षता 

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 25वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। यह 22 दिसंबर को आयोजित होगा। अध्यक्षता राज्यपालन मंगूभाई पटेल करेंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षान्त समारोह आज, आयोजन की दो बार हुई रिहर्सल, राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे अध्यक्षता 

स्वर्ण जयंती सभागार में होगा दीक्षान्त समारोह, उच्च शिक्षा म.प्र. शासन के मंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य आतिथि

एसीएन टाइम्स @ उज्जैन ।  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का पच्चीसवां दीक्षान्त समारोह 22 दिसम्बर को होगा। इस दौरान पीएचडी उपाधि धारकों और प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, मंत्री- उच्च शिक्षा, म.प्र. शासन होंगे। दीक्षांत भाषण मनन कुमार मिश्रा, चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली देंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रशांत पुराणिक ने बताया समारोह सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा। अन्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारसचन्द्र जैन होंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय आशीर्वचन प्रदान करेंगे। दीक्षान्त समारोह की रिहर्सल 21 दिसम्बर को दो बार की गई।  विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यपरिषद् के सदस्यों ने दीक्षान्त समारोह में प्रबुद्धजन से शामिल होने का आह्वान किया है।

131 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, उपाधियां और स्वर्ण पदक दिए जाएंगे

प्रो. पुराणिक ने बताया विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पच्चीसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 131 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है। इसमें 2020 के पीएचडी की उपाधि धारकों को डिग्री और 2020 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। 2020 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियाँ और  स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

समारोह में सम्मिलित होने के लिए पात्र स्नातक स्तर के 23 विद्यार्थियों, स्नातकोत्तर स्तर के 58 विद्यार्थियों एवं पीएच डी के 116 विद्यार्थियों सहित कुल 197 पात्र विद्यार्थियों में से 131 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है। इनमें पीएचडी के 83 स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 48 विद्यार्थी सम्मिलित हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल 21 दिसंबर को दो बार सुबह 11.00 बजे और शाम 4.00 बजे की गई। 

समारोह में शामिल होने वालों के लिए शर्तें

  • दीक्षार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिए सुबह 8.30  बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना होगा।
  • आयोजन में कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
  • विद्यार्थियों और लोगों को कोविड 19 सम्बंधी निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • साथ में फोटो परिचय-पत्र रखना जरूरी है।
  • दीक्षान्त समारोह की अवधि में मोबाइल फोन बंद रखना होगा।
  • बैग, ब्रीफकेस और खाद्य पदार्थ इत्यादि वर्जित है।
  • समारोह के समापन पर कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, अन्य अतिथि एवं अकादमिक शोभायात्रा के प्रस्थान के पश्चात् ही अपना स्थान छोड़ सकेंगे।