रेलवे और ट्रेन ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ! मप्र कांग्रेस महासचिव पारस सकलेचा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप
मप्र कांग्रेस के महासचिव पारस सकलेचा ने राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की है। इसमें भाजपा, शासन और प्रशासन पर सरकारी मशीनरी का दुरपयोग करने और आदर्श आचरण संहिता के उल्लंगन का आरोप लगाया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन रेलवे में इसका खुला उल्लंघन हो रहा है। ट्रेन के कोच में प्रदर्शित मप्र सरकार की लाड़ली बहना योजना के विज्ञापन आचार संहिता को ठेंगा दिखा रहे हैं। इसकी शिकायत मप्र कांग्रेस महासचिव पारस सकलेचा ने राज्य निर्वाचन आयोग को की है।
कांग्रेस नेता सकलेचा ने राज्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी शिकायत में बताया है कि मध्य प्रदेश के चुनाव के मद्दे नजर 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के संबंधित सारे निर्देश राज्य शासन को दे दिए गए हैं। इसके बाद भी शासन के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रचार में लगे हैं। प्रत्येक शहर में कई स्थानों पर शासन की योजना, विशेष कर लाड़ली बहना के पोस्टर लगे हुए हैं।
सकलेचा के अनुसार आचार संहिता लगने के तीन दिन बाद भी दाहोद-उज्जैन-हबीबगंज ट्रेन के सारे डब्बों पर राज्य शासन के पोस्टर लगे हैं। अधिकारियों की इतनी बड़ी लापरवाही से साफ है, कि प्रशासन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भागीदारी कर रहा है। भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राज्य के धन और संसाधनों का जमकर दुरुपयोग कर रहा है। शिकायत में आशंका जताई गई है कि तीन दिन में लाखों मतदाता इन विज्ञापनों से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। यह सीधा-सीधा चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर रहा है।
भाजपा और जिम्मेदार अधिकारी पर हो कार्रवाई
शिकायकर्ता सकलेचा ने मामले में तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी को चुनाव कार्य से बाहर करें। चुनाव में शासकीय मशीनरी का उपयोग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर भी कठोर कार्रवाई करें।