कोरोना मकर संक्राति को शतक के पास, 98 का बनाया स्कोर, अभिभाषक बोले न्यायालय में बंद हो भौतिक उपस्थित, अगले 2 दिन में 24 हजार किशोर होंगे वैक्सीनेट

शुक्रवार को कोरोना ने 98 लोगों को संक्रमित किया। इस दिन जिला न्यायालय के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जीएमसी और डीआरपी लाइन में कोरोना संक्रमिति मिलने का सिलसिला भी जारी है।

कोरोना मकर संक्राति को शतक के पास, 98 का बनाया स्कोर, अभिभाषक बोले न्यायालय में बंद हो भौतिक उपस्थित, अगले 2 दिन में 24 हजार किशोर होंगे वैक्सीनेट

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना ने शुक्रवार को 98 अंक की उछाल मारी। नतीजतन जिले में एक्टिव केस की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही शासन और प्रशासन की सख्ती लगातार बढडती जा रही है। सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है तो यहां कलेक्टर ने 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शेष रहने पर स्कूल व संस्थान प्रमुखों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। जिले में 2 दिन में 24 हजार किशोरों की टीके लगेंगे। वहीं जिला अभिभाषक संघ ने जिले के सभी न्यायालयों में 15 दिन फिजिकल उपस्थिति बंद कर साक्ष्य प्रकरण आगे बढ़ाने की मांग की है। न्यायालय में सोमवार को आरटीपीसीआर जांच और वैक्सीनेशन शिविर भी लगाया जाएगा।

शुक्रवार को कोरोना अर्द्धशतक के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए शतक के आंकड़े 100 तक जा पहुंचा। स्वास्ध्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में पॉस इलाके गुलमोहर कॉलोनी सहित विभिन्न इलाकों और गांवों में संक्रमित मिले। इनमें 12 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक 98 लोग शामिल हैं। शासकीय मेडिकलल कॉलेज रतलाम से संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रिपोर्ट में जीआरपी थाना और डीआरपी लाइन सहित अन्य स्थानों पर भी पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

2 दिन में 24 हजार किशोरों का होगा टीकाकरण, कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम जिले में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष बैठक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई। इसमें सभी विकासखंडों को लक्ष्य आवंटित किए गए। कलेक्टर ने कहा 2 दिन (शनिवार तथा रविवार) को जिले में 24 हजार बच्चों को वैक्सीनेट किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण से जुड़े किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को शनिवार व रविवार को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। वे मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे। किसी भी अधिकारी ने अपने अधीनस्थ को अवकाश प्रदान किया तो वह जिम्मेदार रहेगा। इन दो दिनों में टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें। सबसे ज्यादा गैप बाजना क्षेत्र में है।

कलेक्टर ने कहा शनिवार व रविवार के वैक्सीनेशन हेतु वाहनों की पूर्ति की जाएगी। भुगतान रोगी कल्याण समिति से होगा। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को समग्र डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, शहर एसडीएम, ग्रामीण एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, खाद्य तथा शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

जिला न्यायालय में शुक्रवार को मिले दो कोरोना संक्रमित, अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला अभिभाषक संघ ने जिले के सभी न्यायालयों में पक्षकारों की भौतिक उपस्थिति 15 दिन तक बंद करने एवं साक्ष्य के प्रकरण आगे बढ़ाने की मांग की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंपे पत्र में आपराधिक प्रकरणों में भी आरोपियों को उपस्थिति से छूट देने और सिर्फ अत्यावश्यक प्रकरणों की वर्चुअल सुनवाई के आदेश देने का आग्रह किया। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष अभय शर्मा एवं सचिव विकास पुरोहित ने बताया जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला न्यायालय में पंचम अपर सत्र न्यायालय के कर्मचारी पूर्व में पॉजीटिव आ चुके हैं। शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा तृतीय अपर सत्र न्यायालय के कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए। इन कर्मचारियों द्वारा न्यायालय में नियमित कार्य किया जा रहा था। इससे अभिभाषकों एवं अन्य कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है। अभिभाषक संघ के सदस्यों में कोरोना के फैलाव को लेकर भय व्याप्त है। अतिरिक्त अधीनस्थ न्यायाधीश द्वारा भौतिक साक्ष्य के लिए अभिभाषकों पर दबाव डाला जा रहा है। न्यायाधीश गणों से 15 दिन पक्षकार की भौतिक उपस्थिति बंद कर प्रकरण आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।

जिला न्यायालय में न्यायाधीश, अभिभाषक जांच एवं टीकाकरण शिविर17 को

जिला न्यायाधीश अरुण श्रीवास्तव ने बताया जिला प्रशासन एवं अभिभाषक संघ के सहयोग से 17 जनवरी को को सुबह 10.30 बजे से एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम में शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जांच सह टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान न्यायाधीश, अभिभाषक तथा उनके परिजन को वैक्सीन का प्रथम, द्वितीय तथा बूस्टर डोज लगाया जाएगा। निःशुल्क आरटीपीसीआर जांच भी होगी।

शुक्रवार को संक्रमित पाए गए लोगों का ब्योरा

शुक्रवार को 11 मरीज हुए आईसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज

15 जनवरी को शहर में 25 मोबाइल दल करेंगे वैक्सीनेशन