अनुभूति संस्था के अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. मोहन परमार की चौथी किताब ''चिंतन के गवाक्ष से...''  का विमोचन आज

साहित्यकार डॉ. मोहन परमार की किताब चिंतन के गवाक्ष से का विमोचन रविवार को होगा। यह परमार की चौथी किताब है।

अनुभूति संस्था के अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. मोहन परमार की चौथी किताब ''चिंतन के गवाक्ष से...''  का विमोचन आज
किताब विमोचन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की अग्रणी साहित्यिक संस्था ''अनुभूति''  के अध्यक्ष एवं साहित्यकार प्रो. डॉ. मोहन परमार की किताब ''चिंतन के गवाक्ष से...''  का विमोचन 9 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे होगा। ''चिंतन के गवाक्ष से...''  डॉ. परमार की यह चौथी किताब है।

संरक्षक दिनेश जैन, रमणसिंह सोलंकी एवं सचिव मुकेश सोनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि किताब विमोचन समारोह डालूमोदी बाजार स्थित 7वें हेवरी बेकरी के ऊपर अतिथि थाल पर होगा। मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा होंगे। अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला करेंगे। विशेष अतिथि समाजसेवा एवं सृजन कॉलेज के चेयरमैन अनिल झालानी तथा गुजराती सेन समाज श्री अनंत नारायण मंदिर सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राधेश्याम परिहार होंगे। इस मौके पर संस्था द्वारा प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा को अनुभूति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।