दर्दनाक हादसा : चलती ट्रेन में चढ़ते समय रेलवे के सीनियर स्टॉक वेरिफायर अरुण भारद्वाज की फिसला पैर, पहिये में आने से हो गई मौत, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत थे अरुण
रेलवे के सीनियर स्टॉक वेरिफायर अरुण भारद्वाज की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। हादसा चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ।
रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बान्द्रा-कानपुर एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त हुआ हादसा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल के सीनियर स्टॉक वेरिफायर के पद पर पदस्त अरुण भारद्वाज की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। हादसा चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ। पैर फिसलने से अरुण ट्रेन के पहिये की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार को दोपहर करीब 3.40 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे के सर्वे एवं कंस्ट्रक्शन शाखा में सीनियर स्टॉक वेरिफायर के पद पर कार्यरत अलकापुरी निवासी अरुण भरद्वाज मथुरा जाने के लिए प्लेटफॉर्म 6 पर पहुंचे थे। उनका परिवार भी साथ थी। उन्हें कानपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस से रवाना होना था। अरुण ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया लेकिन तभी उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के पहियों की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
अरुण भारद्वाज रतलाम रेल मंडल में पदस्थ रहे उप वित्त सलाहकार एवं लेखा अधिकारी के. डी. शर्मा शर्मा (भारद्वाज) के पुत्र थे। स्काउट एवं गाइड के एक बेहतर कैडेट के रूप में वे पूर्व में राष्ट्रपति अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। हादसे के बाद भारद्वाज परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। स्कूल, कॉलेज, स्काउट और रेलवे से उनके ईष्ट-मित्रों को काफी देर तक अरुण के साथ हुए हादसे पर यकीन ही नहीं हुआ।