कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट का एक और बड़ा ऐलान, हाथ ठेला व फुटकर दुकानदारों से नहीं होगी बैठक शुल्क की वसूली

मप्र के रतलाम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने जनसंपर्क कैदौरान हाथ ठेला और फुटकर व्यवसायियों से बाजार बैठक वसूली नहीं करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने दोहराया कि यह उनकी घोषणा नहीं बल्कि शपथ है।

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट का एक और बड़ा ऐलान, हाथ ठेला व फुटकर दुकानदारों से नहीं होगी बैठक शुल्क की वसूली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ मयंक जाट (महापौर प्रत्याशी- कांग्रेस, रतलाम)। फाइल-फोटो

कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने वार्ड क्रमांक 48 एवं 49 में पार्षद उम्मीदवारों के साथ किया जनसंपर्क

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 

घोषणाओं के लिहाज से यह चुनाव खास बनता जा रहा है। कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी मयंक जाट ने एक के बाद एक बड़े ऐलान कर प्रतिद्वंद्वी खेमे को हैरत में डाल दिया। पहले वेतन और भत्ते व सरकारी सुविधाएं नहीं लेने की शपथ और उसके बाद नामांतरण के मामले तय समय में निपटाने की व्यवस्था का ऐलान किया। अब एक और बड़ा बयान उनकी तरफ से आया है। जाट ने नगर में हाथ ठेला और फुटकर दुकानदारों से बैठक वसूली नहीं किए जाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस वर्ग की खून-पसीने की कमाई उनके पास ही रहेगी। 

नगर निगम द्वारा वर्तमान में हाथ ठेला और फुटकर व्यवसायियों से बाजार बैठक शुल्क वसूलता है। इसके एवज में उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिलती। इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने कहा है कि यदि वे महापौर बनते हैं तो नगर सरकार द्वारा की जाने वाली बाजार बैठक वसूली बंद की जाएगी। हाथ ठेले वालों और फुटकर व्यवसायियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इसका लाभ शहर के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। जाट के अनुसार यह सिर्फ उनकी घोषणा नहीं है, शपथ है। इससे पहले महापौर प्रत्याशी जाट ने महापौर चुने जाने पर वेतन, भत्ता और कोई भी सरकारी सुविधा नहीं लेने की भी शपथ ले चुके हैं। उनकी ताजा घोषणा भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

'आपका बेटा आपके द्वार' के नारे के साथ जाट ने दो वार्डों में किया जनसंपर्क

मयंक जाट के जनसंपर्क का काफिला बुधवार को शहर के व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 48 एवं 49 वार्ड में पहुंचा। यहां पार्षद उम्मीदवार क्रमशः शांतिलाल वर्मा एवं स्नेहलता झालानी के साथ मतदाताओं से उनके द्वार पर जाकर आशीर्वाद लिया। ढाई घंटे से अधिक समय तक चले जनसंपर्क में मतदाताओं ने इस बार आमूलचूल परिवर्तन का संकल्प दोहराते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। इस दौरान प्रत्याशियों का जगह-जगह आत्मीय अभिनंदन किया गया। जनसंपर्क में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, वरिष्ठ नेता विनोद मामा मिश्रा, प्रेमलता दवे, जेम्स चाको, राजकुमार जैन लाला सहित स्थानीय पार्टी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रहवासियों ने बताई वेदव्यास कॉलोनी के मुख्य मार्ग की दुर्दशा

वार्ड 48 में जनसंपर्क की शुरुआत निर्मला भवन गेट व शाह नर्सिंग होम से हुई। रामदेवजी मंदिर,खटीक मोहल्ला, हाट रोड, आशिर्वाद नर्सिंग होम,अंकुर हॉस्पिटल, सूरज हाल, आबकारी चौराहा,ईसाई मोहल्ला से होते हुए गायत्री टॉकीज होते हुए शहीद चौक पर समापन हुआ। इस दौरान रहवासियों ने वेदव्यास कॉलोनी के मुख्य प्रवेश मार्ग की बदतर स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में इस प्रवेश मार्ग की सुध नहीं लिए जाने से नागरिक हर दिन संकट झेल रहे हैं। पांच साल में मुख्य प्रवेश मार्ग ही नहीं बन पाया।  जाट एव वर्मा ने समस्या के स्थायी समाधान का विश्वास दिलाया।

हाथ ठेला और फुटकर दुकानदारों ने बताई समस्या

वार्ड 49 में जनसंपर्क में वार्ड प्रत्याक्षी स्नेहलता झालानी के साथ सघन जनसंपर्क किया गया। इस वार्ड में लोहार रोड, नीमचौक,रानीजी का मंदिर, ब्राह्मणों का वास,शहीद चौक, सुभाष मार्ग, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार पर समापन हुआ। जाट को क्षेत्र में हाथ ठेला और फुटकर दुकानदारों ने नगर निगम द्वारा उनसे की जाने वाली बैठक शुल्क के नाम पर ठेका वसूली व्यवस्था की विसंगतियों से अवगत करवाया। इस पर जाट ने कहा हम बैठक शुल्क को समाप्त करेंगे। नगर सरकार में कांग्रेस के आने पर ठेका वसूली की जगह निःशुल्क व्यवस्था लागू की जाएगी। जाट ने कहा- यह मेरी घोषणा नहीं, शपथ है।