शिकंजे में तस्कर ! जावरा पुलिस ने पकड़ी 2.260 किलो अफीम, राजस्थान-मध्यप्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार
रतलाम जिले की जावरा पुलिस ने अफीम की तस्करी में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 2.260 किलो अफीम और एक मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की जावरा पुलिस ने अफीम की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 किलो 260 ग्राम अफीम और एक मोटरसाइकिल जब्त हुई है। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार जावरा शाहर पुलिस को मुखबिर से अफीम के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर उप निरीक्षक चंद्रशेखर डिगा ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 29 सितंबर 2025 को जावरा के उज्जैन बायपास पर पॉपुलर मैरिज गार्डन के सामने संदिग्ध से पूछताछ की। संदिग्ध ने अपना रावताराम पिता गंगाराम जाट (45) निवासी ग्राम जगराम ढाणी परेउ थाना गीडा तहसील गीडा जिला बालोतरा (राजस्थान) बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त हुई जिसका वजन 2.260 किलोग्राम है। अफीम की कीमत 3,00,000 रुपए आंकी गई है। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जावरा शहर थाने पर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गोंदीधर्मसी गांव से लाया था अफीम
पुलिस के अनुसार आरोपी रावताराम से पूछताछ में उक्त अफीम नागेश्वर पिता कमलेश पाटीदार (30) निवासी ग्राम गोंदीधर्मसी थाना रिंगनोद जिला रतलाम से लाना बताया। इससे पुलिस ने आरोपी नागेश्नर पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए।
गिरफ्तार आरोपी
- रावताराम पिता गंगाराम जाट (45), निवासी ग्राम जगराम ढाणी, परेउ थाना गीडा, तहसील गीडा, जिला बालोतरा, राजस्थान।
- नागेश्वर पिता कमलेश पाटीदार (30), निवासी ग्राम गोंदीधर्मसी, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश।
यह सामग्री जब्त हुई
- प्लास्टिक की थैली में 2.260 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम, कीमत 3 लाख रुपए।
- काली हॉण्डा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक - RJ04SS2637, कीमत 50,000 रुपए।
ये भी शामिल रहे कार्रवाई में
कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जाकिऱ खान, मृदंग सातपुते, जगदीशचन्द, आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह, यशवंत जाट, दीपक यादव, नारायणसिंह, राधेश्याम चौहान, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, राजेश पंवार, राजेश परिहार, ललितसिंह जगावत, रामप्रसाद मीणा, विष्णुसिंह, रंजीतसिंह, मोहित मोगिया एवं सायबर सेल रतलाम के मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार शामिल रहे।