नाप-तौल विभाग की बड़ी कार्रवाई! जिले की 15 दुकानों पर मिले अमानक कीटनाशक और बीज, केस दर्ज
रतलाम जिले में नाप-तौल विभाग की बड़ी कार्रवाई। जावरा और सैलाना में 15 दुकानों पर अमानक कीटनाशक और बीज पाए गए। विभाग ने सभी के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 के तहत केस दर्ज किए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । किसानों को मानक कीटनाशक, खाद एवं बीज उपलब्ध हो इसके लिए नाप-तौल विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा की गई आकस्मिक जांच में जिले की 15 दुकानों पर अमानक कीटनाशक, बीज पाए गए। जिसके चलते दुकान संचालकों, सप्लायरों और निर्माताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
नाप-तौल विभाग के निरीक्षक भारत भूषण ने बताया मप्र के नाप-तौल नियंत्रक द्वारा किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके परिपालन में विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर जिले की खाद-बीज-कीटनाशक दुकानों की जांच की जा रही है। पिछले दिनों जावरा और सैलाना विकासखंड में की गई कार्रवाई के दौरान 15 संस्थानों पर अमानक कीटनाशक और कृषि दवाइयां मिले। इसके चलते विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 में निहित प्रावधानों के तहत निर्माता, पैककर्ता और विपणनकर्ता के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
किसान यह रखें ध्यान
निरीक्षक भारत भूषण ने किसानों से अपील की है कि वे पैकट बंद बीज, कीटनाशक और कृषि दवाइयां खरीदते समय निर्माता, पैककर्ता का नाम व पूरा पता, वस्तु का नाम, शुद्ध मात्रा, एमआरपी (सभी करों सहित), यूनिट सेल प्राइज आदि जरूर चैक करें। इसके साथ ही उपभोक्ता शिकायत करने के लिए व्यक्ति अथवा कार्यालय का नाम, पता, टेलीफोन नंबर और ई-मेल पता भी चैक करें। यदि एमआरपी से अधिक पर विक्रय करने या एमआरपी को काटकर / मिटाकर / स्टीकर लगाकर बढ़ाया गया हुआ पाए जाने पर इसकी शिकायत विभाग से अवश्य करें।
कलेक्टर ने भी दिए निर्देश
कलेक्टर मीशा सिंह ने भी नाप-तौल विभाग को खाद, बीज और कीटनाशकों की निरंतर जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों को कृषि संबंधी वस्तुएं खरीदते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इन संस्थानों में मिले अमानक उत्पाद
- श्रीजी ट्रेडर्स कृषि दवाईयां विक्रेता, सरवन
- न्यू जायसवाल कृषि सेवा केन्द्र, पिपलौदा
- गेहलोत कृषि सेवा केन्द्र, ग्राम- पिपलौदा
- आईएफएफडीसी कृषि सेवा केन्द, पिपलौदा
- श्री लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र, सैलाना
- भारत एग्रीटेक, सैलाना
- सुभम किसान बाजार, सैलाना
- माहेश्वरी कृषि सेवा केन्द्र, सैलाना
- जय एग्रो ऐजेन्सी, शिवगढ़
- आनन्दीलाल लालचंद टांक कृषि दवाई विक्रेता, शिवगढ़
- शुभम कृषि सेवा केन्द्र, शिवगढ़
- महावीर बीज भंडार, सरवन
- गौरव ट्रेडर्स कृषि दवाई विक्रेता, सरवन
- चपड़ोद बीज भण्डार, जावरा
- विजय कृषि सेवा केन्द्र, सरवन