ये स्कूल है या गुंडागर्दी का अड्डा ? रावटी के श्री जैन पब्लिक स्कूल में अभिभावक को मिली गालियां, धक्का भी दिया, प्राचार्य बोलीं- मेरे पति पुलिस कमिश्नर
रावटी के निजी स्कूल संचालक द्वारा अभिभावक के साथ गुंडागर्दी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। अभिभावक ने पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रावटी में संचालित श्री जैन पब्लिक स्कूल में अभिभावक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां अपने बच्चे की एसएलसी लेने गए एक अभिभावक को स्कूल संचालक से गालियां सुनने को मिलीं, इतना ही नहीं संचालक ने उन्हें धक्का तक दे दिया। पीड़ित ने रावटी थाने में लिखित आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार ईश्वरलाल पिता मोहनलाल गुर्जर निवासी रावटी ने रावटी थाने में एक लिखित शिकायत दी है। इसकी प्रति शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी के संकुल प्राचार्य को भी प्रस्तुत की है। इसमें ईश्वरलाल ने बताया कि वे सोमवार दोपहर करीब 12 बजे श्री जैन पब्लिक स्कूल अपने भतीजे गुरमीत पिता मेहरबान गुर्जन की एसएलसी लेने के लिए गए थे। गुर्जर के अनुसार प्राचार्य और संचालक ने एसएलसी देने से मना कर दिया। गुर्जर का आरोप है कि संचालक ने उनके साथ अभद्रता की और धक्का दिया। चाटा मारा और मोबाइल गिरा दिया और ऑफिस से बाहर निकाल दिया। बता दें, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राचार्य बोली- मेरे पति पुलिस कमिश्नर हैं, कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे
वायरल वीडियों में स्कूल संचालक अभिभावक के साथ लगभग गुड्डों वाली भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं प्राचार्य यह कह कर रही हैं कि मेरे पति पुलिस कमिश्नर हैं, एक फोन करूंगी तो अभी आ जाएंगे। आपको जो भी वीडियो बनाना हो बना लो, कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
पार्टनरशिप में संचालित हो रहा स्कूल
जानकारी के अनुसार रावटी में विगत पांच वर्षों से लीज के भवन में श्री जैन पब्लिक स्कूल का संचालन हो रहा है। इसका संचालन रतलाम निवासी राजेश सोनी और क्लासिक सेल्स के मिलिंद गांधी पार्टनरशिप में कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संचालकों द्वारा हाल ही में रतलाम से करीब 45 किमी दूर एक निजी स्कूल भी करोड़ों रुपए में खरीदा है।