गणेशोत्सव : भारतीय संस्कृति को समृद्ध करते हैं पर्व- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने शहर के विभिन्न पंडालों में पहुंच कर श्री गणेश की महाआरती की। उन्होंने ऐसे पर्वों को भारतीय संस्कृति का समृद्धिकारक बताया।
शहर के विभिन्न गणेश पांडालों में महाआरती कर कहा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दस दिवसीय गणेशोतसव के अंतिम दौर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर श्री गणेश जी की महाआरती की। इस अवसर पर अलग-अलग संस्था एवं समितियों ने मंत्री काश्यप का स्वागत-अभिनंदन किया। उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
मंत्री काश्यप ने पर्वों को भारतीय संस्कृति का समृद्धकारक बताया। उनके द्वारा टाटा नगर में रूद्राक्ष ग्रुप, स्टेशन रोड पर दिलबहार के राजा, साहू बावड़ी में भगवा हिंद संगठन एवं ऊंकाला रोड पर टाइगर ग्रुप के पंडाल में पहुंचकर भगवान श्री गणेश की महाआरती की।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, सह प्रभारी नीलेश बाफना, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, राकेश परमार, प्रहलाद राठौड़, पार्षद हितेश कामरेड, अनोखीलाल कटारिया, मुकेश बंबोरी, राकेश मोदी, गोपाल शर्मा, जलज सांखला, संजय कसेरा, विजय पोरवाल, उपमन्यु सोनी, गोविंदा माहेश्वरी, राजेंद्रसिंह गोयल, राधावल्लभ खंडेलवाल, भूपेंद्र परमार, लोकेश बाथलिया, राहुल सोनी, संदीप सोनी, मुकेश त्रिवेदी, चंद्रप्रकाश रस्सीवाला, रमेश पांचाल, अनिल पोरवाल, वैभव व्यास, लखन रजवानिया सहित अन्य उपस्थित रहे।