सफलता ! बासिन्द्रा संकुल के शासकीय विद्यालयों से 9 विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन, शिक्षकों ने दी निःशुल्क कोचिंग तो राह हुई आसान

रतलाम जिले के बासिंद्रा संकुल के 9 विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वे कक्षा 6 में प्रवेश लेंगे।

सफलता ! बासिन्द्रा संकुल के शासकीय विद्यालयों से 9 विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन, शिक्षकों ने दी निःशुल्क कोचिंग तो राह हुई आसान
जवाहर नोवदय विद्यालय के लिए चयनित विद्यार्थियों के साथ शिक्षक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हर शिक्षा सत्र में बासिन्द्रा क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होता आ रहा है। इस वर्ष भी बासिन्द्रा जन शिक्षा केंद्र से के 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इनमें पांच छात्र एवं चार छात्राएं शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी कक्षा 6 में अध्यन करेंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए विद्यार्थियों में शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेरखूंटा  से अरुण मईड़ा, विनोद मईड़ा, राजपाल मईड़ा व दीपिका डिंडोर शामिल हैं। वहीं शासकीय प्राथमिक विद्यालय लीमड़ीपाड़ा के अर्जुन मईड़ा, रोहित मुनिया, अनुषा तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय महुड़ीपाड़ा से आरती कतीजा का चयन हुआ है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बासिन्द्रा से शिवानी  का चयन भी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।

इन्होंने दिया निःशुल्क मार्गदर्शन, शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराई

मार्गदर्शक शिक्षक रमेशचन्द्र गेहलोत (प्राथमिक विद्यालय खेरखूंटा क्रमांक 1 एवं कंवरलाल चौहान (प्राथमिक विद्यालय खेड़ीखुर्द) ने चयनित विद्यार्थियों, उनके पालकों और गुरुजनों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रतिवर्षानुसार इन दोनों शिक्षकों ने ही विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाकर नि:शुल्क कोचिंग दी। मार्गदर्शक प्राचार्य संदीप कुमार जैन, मदन चौहान, जनशिक्षक सुनीता सिंह नरवरिया, राजेश कुमार पाटीदार व हरीश भिंडवाल, संतोष परमार, अजयकुमार शर्मा, शिवकन्या खराड़ी ने भी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता एवं गुरुजन को बधाई व शुभकामनाएं दी।