आयुष्मान भारत योजना में अभी रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, इसे नंबर वन बनाना है : मंत्री चेतन्य काश्यप

रतलाम जिले में 50 हजार आयुष्मान कार्ड का वितरण कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ। मंत्री काश्यप ने योजना में रतलाम को प्रदेश में नंबर वन बनाने की बात कही।

आयुष्मान भारत योजना में अभी रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, इसे नंबर वन बनाना है : मंत्री चेतन्य काश्यप
आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप।

शहर के 50 हजार से अधिक हितग्राहियों के घर तक पहुंचेगा पीवीसी आयुष्मान कार्ड

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आयुष्मान भारत योजना के तहत रतलाम शहर के 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को कार्ड वितरण कार्य का शुभारंभ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन और लाभ दिलाने के मामले में रतलाम को नंबर वन बनाना है।

मंत्री काश्यप ने कहा कि आयुष्मान भारत-निरामय भारत नारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। आपने और हमने सुना है प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प और संकल्प से सिद्धि के ध्येय के साथ जो भी संकल्प लिए है, उन्हें पूरा करने का प्रण लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यह बीते दस वर्षों से हम सब देख रहे हैं। आज हम यहां रतलाम नगर के 50 हजार कार्ड वितरण का शुभारंभ करने के लिए एकत्र हुए हैं। आयुष्मान भारत योजना का कार्ड भारत सरकार ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए बनाया है। आयुष्मान भारत योजना में आज हम प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं। हमें अब नंबर वन पर आने का संकल्प लेना होगा और मोदीजी ने जो मंत्र दिया है, संकल्प से सिद्धी उसके लिए प्रयास करना होगा।

अभी रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर पर, पहले नंबर पर लाएंगे- महापौर पटेल

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि संसार में सभी सुखी रहें लेकिन हमारी दिनचर्या ऐसी है कि हम थोड़ी सी गलती करते हैं और बीमार हो जाते हैं। जब परिवार में कोई बीमार होता है तो पूरा परिवार टूट जाता है। ऐसे में कोई हमें संबल देता है तो वह आयुष्मान कार्ड है। अभी रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, मंत्री काश्यप के नेतृत्व में हम रतलाम को पहले नंबर पर लाने के लिए कृत-संकल्पित हैं। प्रारम्भ में सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन सहित चिकित्सा अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। सीएमएचओ ने योजना की जानकारी दी। स्वागत भाषण सिविल सर्जन ने दिया। संचालन रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी ने किया। आभार मनोहर पोरवाल ने माना।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, गोविंद काकानी, आदित्य डागा, विनोद यादव, हेमंत राहोरी, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर सहित बड़ी संख्या में आमजन तथा हितग्राही उपस्थित रहे।