ये कैसी समाज सेवा ? रोटरी क्लब रतलाम प्राइम को नगर निगम ने भेजा नोटिस, बगीचा गोद लेने के ढाई साल बाद भी नहीं किया कोई काम

रतलाम नगर निगम द्वारा रोटरी क्लब रतलाम प्राइम को गोद लिए गए बगीचे का सौंदर्यीकरण नहीं करने पर नोटिस जारी किया है। इसमें 7 दिन का अल्टीमेटम देकर काम नहीं होने पर बगीचा दूसरी संस्था को देने की चेतावनी दी गई है।

ये कैसी समाज सेवा ? रोटरी क्लब रतलाम प्राइम को नगर निगम ने भेजा नोटिस, बगीचा गोद लेने के ढाई साल बाद भी नहीं किया कोई काम
गांधीनगर स्थित बगीचा जिसे रोटरी क्लब रतलाम प्राइम ने गोद लिया था लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा के लिए अग्रणी मानी जाने वाली संस्था रोटरी क्लब की रतलाम प्राइम को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस संस्था द्वारा गोद लेने के ढाई साल बाद भी बगीचे का सौंदर्यीकरण नहीं किए जाने पर जारी किया है। इसमें आगाह किया गया है कि यदि संस्था यह कार्य नहीं करती है तो बगीचा किसी अन्य संस्था को दे दिया जाएगा।

नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारी द्वारा रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के अध्यक्ष दीपक फंसाली को स्मरण-पत्र भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि संस्था द्वारा नगर निगम को वार्ड क्रमांक-1 के गांधीनगर क्षेत्र स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर बगीचे के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया था। इसके चलते मेयर इन काउंसिल की स्वीकृति के उपरांत गत 11 मई 2023 को उक्त बगीचा सौंदर्यीकरण और रख-रखाव के लिए 5 वर्ष हेतु क्लब को सौंपा गया था। संस्था द्वारा इसका दो चरण में सौंदर्यीकरण, संचालन और संधारण किया जाना था जिसे लेकर नगर निगम और संस्था के बीच अनुबंध भी हुआ था।

सात दिन का दिया अल्टीमेटम

स्मरण पत्र में बताया गया है कि संस्था द्वारा अब तक उक्त बगीचे में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया है। इससे स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधि में रोष व्याप्त है। बगीचे का रख-रखाव और संचालन आदि नहीं करने से नगर निगम की छवि भी धूमिल हो रही है। निगम द्वारा पत्र में कहा गया है कि यदि संस्था को सौंपे गए बगीचे का रखरखाव एवं संधारण सात दिन के अंदर नहीं किया गया तो उक्त अनुबंध निरस्त कर बगीचा अन्य संस्था को देने की कार्रवाई की जाएगी।

कॉल करते हैं पर सुनते नहीं- पार्षद भावना पेमाल

मामले में वार्ड क्रमांक-1 की पार्षद भावना पेमाल ने बताया कि बगीचे के मेंटेनेंस को लेकर क्लब के अध्यक्ष को नगर निगम से पहले भी नोटिस जारी हो चुका है। उन्हें कॉल भी करते हैं लेकिन कोई सुनता ही नहीं। पार्षद पेमाल के अनुसार बगीचे में चार शिलालेख लगाए जा चुके हैं लेकिन काम कुछ नहीं किया। दो-तीन माह पूर्व कुछ पुराने झूले रिपेयर और पेंट कर बगीचे में रख दिए गए थे। जिम की कुछ पुरानी मशीनें भी रखी गई थीं। इसलिए अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए निगम प्रशासन से कहा गया है।