खेल-खिलाड़ी : 24वां खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक, 18 खेलों में 7 हजार बच्चे करेंगे भागीदार

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 24वें खेल चेतना मेले की तैयारी शुरू हो गई है। आयोजन 9 जनवरी से होगा।

खेल-खिलाड़ी : 24वां खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक, 18 खेलों में 7 हजार बच्चे करेंगे भागीदार
खेल चेतना मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा करते सदस्य।

क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा आयोजन

तैयारियों के संबंध में खेल सलाहकार, संयोजक एवं सहसंयोजकों की बैठक सम्पन्न

एसीएन टाइम्स @ रतलाम क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में 24वां खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी 2024 तक होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में आयोजन समिति के खेल सलाहकार, संयोजक एवं सहसंयोजकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खेल मेले की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

खेल चेतना मेला समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि 24वें खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व खेल संयोजकों द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर होंगे। बैठक में खेल संयोजक, सहसंयोजक स्कूलों से चर्चा कर खेल मैदानों की स्थिति की जानकारी जुटाने के साथ आवश्यकता अनुसार मैदानों को तैयार कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में खेल संयोजक और सहसंयोजकों ने भी अपने सुझाव दिए। उक्त सुझावों के आधार पर समिति सदस्यों ने उन पर चर्चा कर निर्णय लिए।

18 खेलों में 7 हजार बच्चे करेंगे सहभागिता

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के खेल चेतना मेला में शहर के सभी विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। खेल मेले में इस बार भी गत वर्ष की तरह 18 खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चों की सहभागिता होगी। इसमें योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीवॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग, शरीर सौष्ठव आदि स्पर्धाएं होंगी। समस्त अभिभावकों, स्कूल संचालक व प्राचार्यों से आयोजन समिति ने अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें और मैदान तक लाएं। स्पर्धा शहर के नेहरू स्टेडियम, आंबेडकर खेल मैदान, रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट, काश्यप सभागृह, विधायक सभागृह, संत कंवरराम नगर, लॉ कॉलेज सहित विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगी।

ये सभी रहे उपस्थित

बैठक में खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आर. सी. तिवारी, देवेंद्र वाधवा, अखिलेश गुप्ता, प्रकाश व्यास, जगदीश श्रीवास्तव, गुलाम मोहम्मद, प्रद्युम्न मजावदिया, अमरीक राणा, राकेश शर्मा, पप्पू मेहता, जितेंद्र धूलिया, जितेंद्र सिंह राणावत, बबलू तिवारी, नरेंद्र राव, कंवलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।