युवक ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर पानी में डुबो दिया और खुद भी खा लिया जहर, बच्चों की मौत, पिता गंभीर

जावरा के लालाखेड़ा गांव में एक युवक ने अपने दोनों बच्चों को जहर देकर पानी में धक्का देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। बच्चों की मौत हो गई जबकि युवक का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

युवक ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर पानी में डुबो दिया और खुद भी खा लिया जहर, बच्चों की मौत, पिता गंभीर
लालाखेड़ा के तालाब में बच्चों के शव तलाशते ग्रामीण।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जावरा विकासखंड के लालाखेड़ा गांव में एक युवक द्वारा अपने दो मासूम बच्चों को जहर देकर तालाब में फेंकने का मामला सामने आया है। इससे बच्चों की मौत हो गई। इतना ही नहीं युवक ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे जावरा के सरकारी अस्पताल से रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। युवक की स्थित गंभीर बताई जा रही है।

जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मी ने मीडिया को बताया कि आशीष पिता गोवर्धनलाल परमार (बागरी) निवासी उपरटी थाना बिरलग्राम नागदा जिला उज्जैन दो माह पहले आया लालाखेड़ा गांव निवासी अपने ससुर भंवरलाल बागरी के यहां रहने आ या था। वह तभी से यहां काम कर रहा है। बुधवार को वह अपने दोनों बच्चों 8 वर्षीय वासुदेव और 6 वर्षीय कार्तिक को लेकर नहाने के लिए घर से रवाना हुआ था। इसके बाद उसने अपने दोनों बच्चों को जहर दिया और फिर उन्हें एक गड्ढे में भरे पानी में फेंक दिया। बाद में उसने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसने जहर खाने की सूचना फोन पर बड़े भाई अम्बालाल को दी।

जहर खाने के बाद भाई को दूरभाष पर दी जानकारी

अम्बालाल ने दूरभाष पर आशीष की ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मोके पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकाले। उन्होंने दोनों अचेत बच्चों और आशीष को जावरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि आशीष को रतलाम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। यहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इससे फिललाल आशीष के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

पीएम से होगा मौत के कारण का खुलासा

पुलिस के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों बच्चों की मौत जहर के कारण हुई अथवा पानी में डूबने से। प्रथम दृष्टया बच्चों की मौत की वजह उनका पानी में डूबना माना जा रहा है। वस्तुस्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

पत्नी ने जताई अनभिज्ञता

पुलिस के अनुसार आशीष के दोनों बच्चों को जहर देने और पानी में फेंकने तथा खुद भी जहर खाने की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने आशीष की पत्नी सीता से भी बात की लेकिन कोई जनकारी नहीं मिल सकी। सीता ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्चे पिता के साथ नहाने गए थे, वहां क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। उसे तो जेठ ने फोन पर घटना की जानकारी दी।