जिला स्तरीय ओलंपियाड-प्रतियोगिता में प्रथम आए 32 विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मानित, कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रदान किए उपहार

विभिन्न विषयों की ओलंपियाड प्रतियोगिता में जिले के 32 विद्यार्थी अव्वल रहे। इन सभी का कलेक्टर द्वारा सम्मान किया गया।

जिला स्तरीय ओलंपियाड-प्रतियोगिता में प्रथम आए 32 विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मानित, कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रदान किए उपहार
अंग्रेजी ओलंपियाड में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली सीएम राइज विनोबा स्कूल की छात्रा हीरल पंवार को सम्मानित करते कलेक्टर राजेश बाथम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला स्तरीय ओलंपियाड-प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कक्षा 2 से 8 तक के 32 विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षकों का सम्मान किया गया। सममान कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शृंगार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

नोडल अधिकारी एपीसी राजेश कुमार झा ने बताया कि सम्मान समारोह कलेक्टर सभागृह में हुआ। इसमें रतलाम विकासखंड के 18, आलोट के 6, पिपलौदा के 5, जावरा के 2 एवं बाजना के 1 विद्यार्थी को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में सीएम राइस विनोबा स्कूल  रतलाम की छात्रा हीरल पंवार (कक्षा 6) शामिल है जिसने अंग्रेजी की ओलंपियाड में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

नोडल अधिकारी झा के अनुसार ओएमआर शीट पर ओलंपियाड परीक्षा ली गई। इसमें कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रथम चरण में जन शिक्षा केन्द्र, द्वितीय चरण में जिला एवं तृतीय चरण में राज्य स्तर पर परीक्षा ली गई। जिला स्तरीय सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को स्कूल बैग, ट्रैक सूट, कैप, बॉटल, टिफिन, ज्यामिती कम्पास बॉक्स, स्मृति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। 

जिला स्तर पर ये रहे अव्वल

अजय निनमा (अंग्रेजी), ईश्वर खराड़ी (हिन्दी), आयुश निनामा (गणित), आर्षिक डिंडोर (अंग्रेजी), आर्षिक डिंडोर (हिन्दी), आर्षिक डिंडोर (गणित), हेमराज नाथ (अंग्रेजी), मुकेश मईड़ा (पर्यावरण), दिव्यांशी (हिन्दी), मुकेश मईड़ा (गणित), वेदिका शर्मा (अंग्रेजी), कृष्णपाल सिंह (पर्यावरण), कृष्णपाल सिंह (हिन्दी), कृष्णपाल सिंह (गणित), रविराज मालवीय (गणित), पवन कुमार (सामाजिक अध्ययन), हीरल पंवार (संस्कृत), हीरल पंवार (अंग्रेजी), खुशी कुंवर सिसौदिया (हिन्दी), हीरल पंवार (विज्ञान), लक्ष्मी धनगर (विज्ञान), लक्ष्मी धनगर (सामाजिक अध्ययन), खुशी (संस्कृत), खुशी (अंग्रेजी), धापू गुर्जर (हिन्दी), भानुप्रताप (गणित), गुनगुन (संस्कृत), पीयूष राठौर (विज्ञान), मीनाक्षी कुंवर (सामाजिक अध्ययन), अवनि बैरागी (हिन्दी), हिमानी शर्मा (अंग्रेजी)।

इन शिक्षकों का हुआ सम्मान

गेंदालाल परमार, छत्रपाल सिंह देवड़ा, अमित झा, धर्मेन्द्र शर्मा, दिनेश गुजराती, अन्जना मिश्रा, राधाकिशन मतानिया, जतिन पालिया, ममता जैन, विजय राठौर, भगतसिंह पंवार, नीतिश्री सोनी, दशरथ सिंह सिसौदिया, अनीता शर्मा, कविता वर्मा, अलका बेहरा, अनिल मिश्रा, बाबूलाल अटोलिया, हर्षिता सोलंकी, गंगाराम मैड़ा, अनामिका वायगांवकर, अनिल पाठक, रवीना अरोरा, चम्पालाल कुमावत, कन्हैयालाल प्रजापति को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर बाथम ने ओलंपियाड प्रभारी एपीसी राजेश एवं सहयोगी जयेश राठौर को भी प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुकेश राठौर, भारतसिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।