ब्रेकिंग न्यूज : जनशिक्षक से मारपीट के आरोपी BRC विवेक नागर एवं कर्मचारी गोपाल शर्मा के निलंबन की तैयारी, आज जारी हो सकता है आदेश

जनशिक्षक से मारपीट के मामले में आरोपी बीआरसी विवेक नागर सहित दो लोगों को निलंबित करने की तैयारी विभाग द्वारा शुरू की गई है। निलंबन मंगलवार को संभावित है।

ब्रेकिंग न्यूज : जनशिक्षक से मारपीट के आरोपी BRC विवेक नागर एवं कर्मचारी गोपाल शर्मा के निलंबन की तैयारी, आज जारी हो सकता है आदेश
रतलाम बीआरसी के निलंबन की तैयारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जनशिक्षक के साथ मारपीट के मामले में जेल भेजे गए रतलाम बीआरसी विवेक नागर एवं कर्मचारी गोपाल शर्मा के निलंबन की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। निलंबन आदेश मंगलवार को जारी हो सकता है। कलेक्टर राजेश बाथम ने इसका संकेत दिया है।

जिला शिक्षा केंद्र स्थित बीआरसी कार्यालय में पदस्थ जनशिक्षक रमेशचंद्र बोरिया के साथ मारपीट के आरोपी बीआरसी विवेक नागर एवं गोपाल शर्मा की परेशानी खत्म होती नजर नहीं आ रही है। प्रशासन द्वारा उनके निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है। 24 घंटे से अधिक समय की जेल अवधि पूरी होने के कारण निलंबन के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। बताया जा रहा है सोमवार शाम को इसके लिए नोटशीट भी मंगवाई ली है जिस पर मंगलवार को निलंबन का आदेश हो सकता है। कलेक्टर राजेश बाथम ने एसीएन टाइम्स से चर्चा में मंगलवार को आरोपी बीआरसी विवेक नागर और कर्मचारी गोपाल शर्मा के निलंबन आदेश जारी होने की बात कही है।

बता दें कि, रतलाम न्यायालय द्वारा बीआरसी नागर और शर्मा का जमानत आवेदन खारिज कर दिए जाने के बाद गुरुवार को दोनों को जेल भेजने के आदेश हुए थे। दोनों के विरुद्ध एक जनशिक्षक के साथ मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप है।

पूरा मामला जानने के लिए यह पढ़ें... नशिक्षक से मारपीट के मामले में BRC विवेक नागर सहित दो गिरफ्तार, 5 माह पूर्व BRC कार्यालय में हुआ था विवाद, जमानत याचिका खारिज होने पर हुई गिरफ्तारी