अंडा, बम और छर्रा सहित 33 गुंडे रतलाम से जिलाबदर, ताकि चुनाव निर्विघ्न, निष्पक्ष और शांति से हो सकें

रतलाम के जिला दंडाधिकारी ने एक 33 गुंडों को अलग-अलग अवधियों (3 माह, 6 माह और 1 साल) के लिए जिला बदर किया है।

अंडा, बम और छर्रा सहित 33 गुंडे रतलाम से जिलाबदर, ताकि चुनाव निर्विघ्न, निष्पक्ष और शांति से हो सकें
रतलाम के 33 गुंडे जिलाबदर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सकें इसके लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने आपराधिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने 33 गुंडों को जिला बदर किया है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा आदतन अपराधियों और गुंडों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के लिए जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम को एक प्रतिवेदन भेजा था। इसका उद्देश्य जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक गतिविधियों को रोकना, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करना एवं क्षेत्र में सुरक्षा कायम रखना है। इसके चलते जिला दंडाधिकारी ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए 33 गुंडों के जिला बदर आदेश जारी किए हैं।

इन्हें 6 माह के लिए किया जिला बदर

  • थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का दीपक उर्फ अंडा पिता नंदकिशोर चावला और महावीर पिता पीरूलाल निनामा।
  • थाना माणक चौक रतलाम का ऋतिक खरे पिता सुनील खरे, गोविंद पिता किरण भाटी एवं संजय पिता फकीरचंद चौधरी।
  • थाना दीनदयाल नगर रतलाम का वैभव पिता जगदीश सियाग, नीलेश पिता अशोक कारा, राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम पिता हीरादास बैरागी, जफर उर्फ जफरू पिता हाफिज कुरैशी एवं अशोक नायक पिता मांगीलाल नायक।
  • थाना पिपलौदा का देवेंद्र पिता लक्ष्मण सिंह, चंदन सिंह पिता भोपाल सिंह राजपूत, हेमराज पिता धन्नाजी खराड़ी एवं नारायण पिता रणछोड़।
  • थाना नामली का लोकेंद्र सिंह पिता डूंगर सिंह सिसौदिया, श्रीपाल सिंह पिता रतन सिंह सिसौदिया एवं नरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पिता सुरेंद्र सिंह सिसौदिया।
  • थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा का सरदार पिता रईस हम्माल, बंटी उर्फ महिपाल सिंह पिता रतन सिंह राजपूत एवंसोनू उर्फ सोहराब पिता रुस्तम खां मेव।
  • थाना सैलाना का अभिषेक उर्फ बाबा पिता लक्ष्मण चौहान, संतोष पिता राजू चंदेल एवं विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी।
  • थाना ताल का कांतिलाल उर्फ कांतू पिता लक्ष्मण वर्मा एवं राजू उर्फ छर्रा उर्फ राजीव पिता कारूलाल धोबी।
  • थाना आलोट का रामप्रसाद पिता भुवान और संजय पिता जगदीश जोशी।
  • थाना बिलपांक का भेरू सिंह पिता बलवंत भाटी।
  • थाना रावटी का मांगू उर्फ मांगीलाल पिता कम्माजी।
  • थाना जावरा शहर का बाबर उर्फ भूरा पिता इरफान।
  • थाना बरखेड़ा कला का श्रवण सिंह पिता कान सिंह।

यह 1 माह के लिए जिलाबदर

  • थाना दीनदयाल नगर रतलाम का प्रदीप पिता पूनमचंद्र नायक।

यह 3 माह के लिए जिलाबदर

  • थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम का पीयूष उर्फ लवनीश पिता सुनील वर्मा।