खेल, कला और फन फेयर के नाम रहा 5 दिवसीय सृजन स्पेक्ट्रा, सृजन कॉलेज के विद्यार्थियों और शहरवासियों ने लिया लुत्फ

सृजन कॉलेज में हुआ 5 दिवसीय सृजन स्पेक्ट्रा कार्यक्रम खेलों, मनोरंजन और कला के नाम रहा। विद्यार्थियों ने फन फेयर भी लगाया। वार्षिक उत्सव में नाटक, नृत्या आदि की प्रस्तुति दी गई।

खेल, कला और फन फेयर के नाम रहा 5 दिवसीय सृजन स्पेक्ट्रा, सृजन कॉलेज के विद्यार्थियों और शहरवासियों ने लिया लुत्फ
सृजन कॉलेज में हुए सृजन स्पेक्ट्रा कार्यक्रम के समापन वाले दिन विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सृजन कॉलेज में आयोजित सृजन स्पेक्ट्रा कार्यक्रम संपन्न हो गया। पांच दिन तक चला कार्यक्रम खेलों, कला से जुड़ी गतिविधियों और फन फेयर के नाम रहा। इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही शहरवासियों ने भी लुत्फ लिया। समाजसेवी गोविंद काकानी ने कॉलेज प्रबंधन को हर साल होली के मौके पर ऐसा आयोजन करने का सुझाव दिया।

सृजन कॉलेज द्वारा आयोजित 5 दिवसीय स्पेक्ट्रा कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ ने ही नहीं, बल्कि शहरवासियों को भी शामिल किया गया। शुरुआती तीन खेलों को समर्पित रहे। इस दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, शंतरज, टेबल टेनिस अदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गोपाल मजावदिया  के निर्देशन में हुई खेल प्रतियोगिताओं की संचालिका खेल अधिकारी ताहिरा खान रहीं।

पोस्टर और रंगोली स्पर्धा का हुआ आयोजन, फन फेयर भी लगा

चौथे दिन कॉलेज के विद्यार्थियों ने फन फेयर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व एमआईसी सदस्य  गोविन्द काकानी, वीरेंद्र वाफगांवकर और अनीता पुरोहित रहीं। विद्यार्थियों ने खूबसूरत रंगोलियां उकेरीं। आज के समाजिक परिवेश को दर्शाते पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली स्पर्धा की विजेता ख़ुशी जातीय, कुसुम कारपेंटर और पोस्टर स्पर्धा की विजेता शिवानी ढाकर रहीं। अतिथियों और शहरवासियों ने विद्यार्थियों के साथ फन फेयर में  विभिन्न व्यंजनों, खेलों और ऊंट की सवारी का आन्नद लिया। मुख्य अतिथि काकानी ने यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष इस फागुन माह में करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से लोग आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के साथ ही जीवन में खुशियों के रंग भर सकेंगे।

रामायण की घटनाओं का हुआ प्रदर्शन

सृजन स्पेक्ट्रा के आखिरी दिन वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। अध्यक्षता उद्योगपति उमेश झालानी ने की। मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा व इप्का लेबोरेटरी के वाइस प्रेसिडेंट अंकित तिवारी रहे। वार्षिक उत्सव नृत्य, गीत, संगीत व रामयण की नाट्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। इससे दर्शकों ने खूब सराहा। निर्णायक रंगकर्मी एवं पूर्व प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्र, शायक अब्दुल सलाम खोकर रहे। विभिन्न गतिविधियों और स्पर्धाओं में सफल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अतिथियों ने कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन के समन्वयक निसर्ग दुबे रहे। सफल आयोजनों के लिए ममता झालानी ने विद्यार्थियों को श्रेय दिया। आभार प्राचार्य डॉ. जे. एस. यादव ने माना।