सैलाना नगर परिषद का वर्ष 2023-24 के लिए 92 हजार 783 रुपए की बचत का बजट पारित, जलसंकट और स्वच्छता पर ज्यादा फोकस

सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया। इसमें 22 करोड़ 46 लाख 90 हजार 983 की अनुमानित आय एवं 22 करोड़ 45 लाख 98 हजार 200 रुपए व्यय का अनुमान है।

सैलाना नगर परिषद का वर्ष 2023-24 के लिए 92 हजार 783 रुपए की बचत का बजट पारित, जलसंकट और स्वच्छता पर ज्यादा फोकस
सैलाना नगर परिषद के बजट का वाचन करते लेखा समिति चेयरमैन मंगलेश कसेरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना नगर परिषद का वर्ष 2023-24 की प्रथम बजट बैठक सम्पन्न हुई। नगर परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहुत बैठक में 22 करोड़ 46 लाख 90 हजार 983 की अनुमानित आय एवं 22 करोड़ 45 लाख 98 हजार 200 रुपए के अनुमानित व्यय वाला बजट प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार बजट में 92 हजार 783 रुपए की बचत का अनुमान है। बजट प्रस्ताव को सर्वानुमति से पारित किया गया। बजट में 5 प्रतिशत संचित निधि भी रखी गई है जो 15 लाख 59 हजार 200 है।

बजट वाचन लेखा समिति के सभापति मंगलेश कसेरा ने किया। बजट में खास बात यह है कि इसमें 01 करोड़ की लागत से सब्जी मार्केट कॉम्पलेक्स, 01 करोड़ की लागत से नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन, 1.50 करोड़ की लागत से सी.सी.रोड व 25 लाख की लागत से नगर में सी.सी.टी.वी कैमेरे लगाने के प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

जलसंकट पर विशेष जोर

ग्रीष्म ऋतु नजदीक है। नगर में जल संकट उत्पन्न ना हो इसके लिए परिषद की बैठक में जल संकट से निपटने हेतु विभिन्न मद में 03 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान रखा गया है। न.प. अध्यक्ष व मुख्य नगरपालिका अधिकारी लालसिंह राठौर ने बैठक में आश्वस्त किया कि नगर परिषद निर्माण कार्यों के अतिरिक्त जनसमस्याओं पर भी पूरा ध्यान देगी। जनता को किसी भी स्थिति में असुविधा ना हो इस पर नगर परिषद का पूरा ध्यान है। अध्यक्ष व सी.एम.ओ ने नगर परिषद् के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश भी दिए कि किसी भी स्थिति में जनता जर्नादन को कोई दिक्कत न हो।

नगर के सौंदर्यीकरण पर भी फोकस

नगर के सौन्दर्यीकरण पर भी परिषद् के इस बजट में खास तौर पर लगभग 02 करोड़ से अधिक की राशि का प्रावधान रखा गया है। इसमें विक्टोरिया तालाब, गोधूलिया तालाब, हनुमान सागर, कीर्ति स्तम्भ गार्डन में बच्चों के खेलने हेतु झूले, चकरी, बगीचे के रखरखाव आदि हेतु बजट में प्रावधान रखा गया है।

यह रहे मौजूद

बैठक में उपाध्यक्ष सुुनीता पाठक, पार्षद मीरा पाटीदार, सलोनी माण्डोत, कुुलदीप सिलावट, जगदीश पाटीदार, मुकेश पटेल, राधाबाई काग, चन्दा पारगी, कृष्णा चन्देल, पुष्पा राठौड़, आशा कसेरा, विशाल धभाई, हेमलता धभाई व विधायक प्रतिनिध प्रदीप राठौर, सांसद प्रतिनिध मनीषा सिलावट सहित नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।