शकर बनाने वाली मप्र की इस कंपनी का 15 दिसंबर को आ रहा IPO, निवेश के इच्छुक हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें
अगर आप शुगर निर्माण में अग्रसर कंपनियों में निवेश में रुचि रखते हैं या इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।
एसीएन टाइम्स @ इंदौर । मध्य प्रदेश बेस्ड शुगर बनाने वाली डोलेक्स एग्रोटेक लिमिटेड इसी माह IPO (आईपीओ) लाने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी का इस आईपीओ के माध्यम से 1738.80 लाख रुपए जुटाने का लक्ष्य है। 2013 से शुगर निर्माण के क्षेत्र में अग्रसर डोलेक्स एग्रोटेक इस बढ़ी पूंजी का उपयोग इथेनॉल प्लांट लगाने में करेगी। इसकी क्षमता 200 किलो लीटर प्रतिदन की होगी।
डोलेक्स एग्रोटेक लिमिटेड शेयर बाजार में प्रवेश कर रही है। कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी के संस्थापक मेहमूद खान ने एसीएन टाइम्स को बताया 2438.80 लाख रुपए बाजार से जुटाने के उद्देश्य से कंपनी 10 रुपए मूल्य के शेयर 25 रुपए प्रीमियम पर 69,68,000 शेयर जारी करेगी। कंपनी तजा इक्विटी के माध्यम से 1738.80 लाख रुपए जुटाएगी।
ओपन ऑफर सेल के माध्यम से 7 करोड़ रुपए के शेयर की बिक्री की जाएगी। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 4000 शेयर का होगा। इसमें प्रति निवेशक 1.40 लाख रुपए तक निवेश कर सकेगा। कंपनी के आईपीओ की लीड मैनेजर ग्लोबल कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड है जबकि रजिस्टार स्काई लाइन फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
2013 में हुई थी कंपनी की स्थापना, 2500 टीसीडी प्रतिदिन पेराई क्षमता है
खान ने बताया शकर निर्माण के वर्तमान कारोबार की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य के साथ दतिया और उसके आसपास के इलाके में गन्ना किसानों को आसान बाजार उपलब्ध कराना मुख्य धेय है। वर्ष 2013 में कंपनी की स्थापना की गई थी और तभी से यह लगातार मुनाफे में है। वर्तमान में कंपनी की पिराई क्षमता 2500 टीसीडी प्रतिदिन है। आईपीओ आने के यह क्षमता बढ़कर 3500 डीसीडी हो जाएगी। कंपनी के उत्पादों में शकर के अलावा गुड़ पाउडर, फार्मा ग्रेड शुगर, मोलासिस, बगास तथा प्रेस मड उपलब्ध है।
200 किलो लीटर इथेनॉल प्रतिदिन उत्पादन करेगी कंपनी
संस्थापक खान ने बताया कंपनी का उद्देश्य बढ़ी पूंजी से इथेनॉल का प्लांट स्थापित करना है। इससे आने वाले वर्षों में देश की पेट्रोलियम निर्भरता कम होगी। कंपनी प्रतिदिन 200 किलो लीटर इथेनॉल उत्पादन के लिए सरकार से अनुमति लेगी। खान के अनुसार कंपनी का वित्तीय प्रबंधन लगातार मजबूत रहा है। वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी ने 79.40 करोड़ का राजस्व एवं 3.26 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी प्रबंधन को उम्मीद है की सरकार से इथेनॉल उत्पादन की मंजूरी के साथ ही इस क्षेत्र में कम्पनी का कारोबार तेजी से बढ़ेगा। इथेनॉल उत्पादन के साथ ही कम्पनी को सालाना 400 करोड़ रुपए कारोबार की उम्मीद है। इथेनॉल प्लांट 2025 तक शुरू हो जाएगा।
...इसलिए इथेनॉल के उत्पादन का लिया निर्णय
मेहमूद खान के मुताबिक इथेनॉल प्लांट गेम चेंजर साबित होगा। ऐसा इसलिए कि वर्तमान में पेट्रोल और डीजल में 10 फीसदी इथेनॉल की ब्लेंडिंग की जा रही है। सरकार ने 2025 तक इसे 20 फीसदी करने का लक्ष्य नियत किया है। देश में इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां का उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए डोलेक्स एग्रोटेक लिमिटेड ने भी इथेनॉल के उत्पादन का निर्णय लिया है।
जानिए, कौन हैं कंपनी के संस्थापक
डोलेक्स एग्रोटेक लिमिटेड के संस्थापक मेहमूद खान विज्ञान विषय में स्नातक हैं। उनके पास शकर निर्माण उद्योग, डिस्टलेशन प्लांट सहित अन्य उद्योगों में काम करने का 37 वर्षों का लंबा अनुभव है।