पटवारी ने बैंक से लोन दिलाने के नाम दो लोगों से की जालसाजी, भाजपा के एक मोर्चे का रह चुका है जिला मीडिया प्रभारी

तलाम जिले के एक पटवारी द्वारा महिला शिक्षक सहित दो लोगों के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी पटवारी का भाजपा कनेक्शन भी सामने आया है।

पटवारी ने बैंक से लोन दिलाने के नाम दो लोगों से की जालसाजी, भाजपा के एक मोर्चे का रह चुका है जिला मीडिया प्रभारी
आरोपी पटवारी हेमंत बागड़ी।

पहले अध्ययन एक प्रयास नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देता था युवाओं को प्रशिक्षण

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आलोट तहसील में पदस्थ पटवारी हेमंत बागड़ी नामक की जालसाजी का मामला सामने आया है। आरोपी पटवारी पर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर कूटरचित दरस्तावेज तैयार कर महिला शिक्षक सहित दो लोगों लोगों के साथ धोखाखड़ी करने का आरोप है। इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक वाले लोन की किस्त लेने पीड़ितों के घर पहुंचे। आरोपी भाजपा के एक मोर्चे का मीडिया प्रभारी रहा है और युवाओं को अध्ययन एक प्रयास नामक संस्था के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करता रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी हेमन्त पिता महेन्द्र बागडी रतलाम के 80 फीट रोड स्थित कर्मचारी कॉलोनी का रहने वाला है। उसे पटवारी पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उसने कुछ समय पूर्व दो व्यक्तियों से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आईडी प्रूफ लिए थे जिनका उपयोग धोखाधड़ी करने में किया।

मामला-1 : परिचित के पहचान पत्र पर साथी के फोटो लगा बैंक में खुलवाया खाता

पटवारी  हेमंत बागड़ी ने परिचित महेन्द्र पिता फकीरचन्द परमार निवासी हनुमान रुण्डी को लोन दिलाने के लिए उनके पहचान संबंधी दस्तावेज लिए। इन दस्तावेजों पर अपने साथी शैलेष के फोटो लगाकर इण्डियन ओवरसीज बैंक में महेन्द्र परमार के नाम का नकली खाता खुलवाया। इस खाते के माध्यम से हीरो फायनेन्स कंपनी से लोन भी हासिल कर लिया। परमार को धोखाधडी की जानकारी तब मिली, जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने उन्हें कॉलकर लोन की किस्त जमा कराने के लिए कहा। परमार ने इण्डियन ओवरसीज बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि उसके नाम पर खाता खुलवाया गया है और पांच लाख से अधिक का लोन भी ले लिया गया है। बैंक के रिकॉर्ड में परमार के फोटो के स्थान पर अन्य व्यक्ति का फोटो लगा मिला। परमार ने मामले की शिकायत एसपी अभिषेक तिवारी  को जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने परमार की रिपोर्ट पर आरोपी पटवारी हेमन्त बागड़ी और शैलेष के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468 में प्रकरण दर्ज किया।

मामला-2 : आरोपी पटवारी बागड़ी ने एक महिला सहयोगी के साथ मिलकर निजी स्कूल की शिक्षक शालिनी पति प्रशान्त सक्सेना के नाम का भी बैंक में फर्ची खाता खुलवाकर धोखाधड़ी की। उनसे भी पहचान संबंधी दस्तावेज प्राप्त कर महिला सहयोगी प्रतिभा पिता ललित पेन्टर निवासी गोशाला रोड के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा में सक्सेना के नाम का खाता खुलवाया। दस्तावेजों में आरोपी ने शालिनी के स्थान पर प्रतिभा का फोटो लगाया गया। सक्सेना को धोखाधड़ी की लगी भनक तो उन्होंने पुलिस से सम्पर्क किया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर आरोपी हेमंत और प्रतिभा के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधडी करने की धाराओं 420, 467, 468 भादवि के तहत केस दर्ज किया।

आरोपी पटवारी का भाजपा कनेक्शन

जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी हेमंत बागड़ी पूर्व में अध्ययन एक प्रयास नामक संस्था का संचालन करता था। इस संस्था के माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती थी। निःशुल्क आयोजित होने वाले शिविरों के लिए संस्था द्वारा लोगों से चंदा लिया जाता था। आरोपी का भाजपा कनेक्शन भी सामने आया है। पूर्व में हेमंत द्वारा पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी से नजदीकता बढ़ाई और उनसे नजदीकता को भुनाया। बाद में राजनीतिक समीकरण बदले तो उसने उद्योगपति एवं वर्तमान विधायक चेतन्य काश्यप मदद लेने से भी नहीं चूका।

यही नहीं वह पूर्व तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष कान सिंह चौहान, तत्कालीन महापौर डॉ. सुनीता यार्दे सहित अन्य भाजपा नेताओं के भी संपर्क में रहा। वह भाजपा के ही अनुसूचित जाति मोर्चा में जिला मीडिया प्रभारी की भूमिका में भी रह चुका है। हालांकि जैसे-जैसे लोगों को हेमंत की प्रकृति पता चली उन्होंने उससे दूरी बनाने का प्रयास किया। माना जा रहा है अभी भी गिरफ्तारी से बचाने में आरोपी पटवारी की मदद भाजपा से जुड़े कतिपय लोग कर रहे हैं।