ये है समस्याओं का मेडिकल कॉलेज : पहले संभागायुक्त खामियों के लिए हुए थे नाराज, अब कलेक्टर ने (कु)प्रबंधन के लिए फटकारा, एक सप्ताह की दी मोहलत

रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं और कुप्रबंधन को लेकर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी जताते हुए उसे दूर करने के लिए डीन को एक सप्ताह की मोहलत दी है।

ये है समस्याओं का मेडिकल कॉलेज : पहले संभागायुक्त खामियों के लिए हुए थे नाराज, अब कलेक्टर ने (कु)प्रबंधन के लिए फटकारा, एक सप्ताह की दी मोहलत
रतलाम के शासकीय मेडकल कॉलेज में व्याप्त कुप्रबंधन को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । करोड़ों खर्च कर स्थापित किया गया डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल अव्यवस्थाओं और समस्याओं का अड्डा बन गया है। खामियों और कुप्रबंधन को लेकर पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने नाराजगी जताई थी और अब कलेक्टर राजेश बाथम ने डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता को फटकार लगाई है। कलेक्टर ने डीन को सुधरने और व्यवस्थाओं सुधारने के लिए महज एक सप्ताह की मोहलत दी है। उन्होंने हिदायत दी है कि अगर सुधार नहीं हुआ तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।

कलेक्टर बाथम सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर सभाकक्ष में हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, आर. एस. मंडलोई तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर का पारा तब चढ़ गया जब उन्हें सर्वाधिक शिकायतें शासकीय मेडिकल कॉलेज की बताई गईं। शिकायतों की संख्या 40 थी। मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन द्वारा रोगियों को जो लाभ दिया जाना है, वह भी नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य कई कमियां हैं और कुप्रबंधन हावी है।

संभाग आयुक्त ने भी जताई थी नाराजगी

कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं में काफी कमियां पाई गई हैं। इसके चलते ही पिछले दिनों निरीक्षण पर रतलाम आए संभाग आयुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के डीन एक सप्ताह में व्यवस्थाओं में सुधार लाएं अन्यथा सख्त एक्शन लिया जाएगा जाएगी।

कृषि विभाग के अफसरों का रवैया भी आपत्तिजनक

बैठक में जिले के कृषि विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति भी कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है जो कि सख्त आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देश दिए कि किसान पराली नहीं जलाएं। विभाग अपने दायित्व के तहत मैदानी क्षेत्र में मॉनिटरिंग करें कि किसानों द्वारा पराली नहीं जलाई जाए। इसका विकल्प किसानों द्वारा अपनाया जाए। विकल्प की जानकारी विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में जाकर किसानों को दी जाए।

पेयजल की आपूर्ति पर सतत् रखें निगाह

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति पर सतत निगाह रखें, कहीं भी कोई समस्या नहीं आए। उन्होंने अन्य प्रशासनिक बिंदुओं पर भी समीक्षा की जिनमें स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, राजस्व तथा अन्य विभागों की बिंदु सम्मिलित थे।

कलेक्टर ने जिला कोषालय और अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण किया

कलेक्टर राजेश बाथम ने जिला कोषालय रतलाम का वार्षिक निरीक्षण सोमवार को किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिला कोषालय की विभिन्न शाखाओ में संपादित किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करते हुए पंजी संधारण तथा सामग्री के उचित रखरखाव के के लिए जिला कोषालय अधिकारी रमेश मौर्य को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।