सटोरिया राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी सहित दो जिलाबदर, रतलाम आसपास के जिलों की सीमा में नहीं कर पाएंगे प्रवेश
जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सटोरिये राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी सहित दो बदमाशों को जिलाबदर किया है। ये क्रमश: एक साल और छह माह तक छह जिलों की सीमाओं प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गुंडे, बदमाशों, सटोरियों, ब्याजखोरों सहित विभिन्न अपराधों में लिप्त लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कुख्यात सटोरिये राकेस सकलेचा उर्फ पप्पू सेक्सी सहित दो लोगों को जिला बदर कर दिया है। दोनों ही अलग-अलग अवधियों के दौरान रतलाम व आसपास के जिलों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिनियम की धारा 5 ‘क’ तथा ‘ख’ के अंतर्गत राकेश उर्फ़ पप्पू सेक्सी पिता मन्नालाल सकलेचा को 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर किया है। पुलिस थाना माणकचौक थानांतर्गत रामगढ़ में रहने वाले पप्पू सेक्सी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिवेदन दिया गया था जिसमें उसके अपराधों के ब्योरे के साथ जिलाबदर की कार्रवाई की अनुशंसा की गई।
इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पुरुषोत्तम ने सैलाना थानान्तर्गत बावड़ी मोहल्ला निवासी बाला पिता नंदराम पारगी को 6 माह के लिए जिला बदर किया है। दोनों ही बदमाश क्रमशः एक वर्ष और छह माह तक रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ और मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।