RCL-2025 की धूम ! 9 दिन में हुए 28 मैच में 183 कैच लपके और 2 खिलाड़ी स्टंपिंग से हुए आउट, नौवें दिन जीत वॉरियर्स, जेसी-11 और हाटरोड सुपर किंग्स ने दर्ज की जीत

रतलाम में आयोजित हो रही रतलाम चैम्पियंस लीग 2025 में अब तक 9 मैच हो चुके हैं। रोज तीन मैच खेले जा रहे हैं। दिन-रात होने वाले इन मैचों का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है।

RCL-2025 की धूम ! 9 दिन में हुए 28 मैच में 183 कैच लपके और 2 खिलाड़ी स्टंपिंग से हुए आउट, नौवें दिन जीत वॉरियर्स, जेसी-11 और हाटरोड सुपर किंग्स ने दर्ज की जीत
रतलाम चैम्पियंस लीग 2025 में हो रहे मैच के दौरान उपस्थित अतिथि।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम चैम्पियंस लीग (RCL) – 2025 का रोमांच परवान चढ़ता जा रहा है। बीते 9 दिन में हुए 28 मैचों में कुल 183 कैच लपके गए जबकि 2 बैट्समैन को स्टंपिंग के माध्यम से आउट किया गया। स्पर्धा के नौवें दिन कुल तीन मैच खेले गए जिनमें जीत वॉरियर्स, जेसी-11 और सुपर किंग्स ने अपनी प्रतिद्वद्वी टीमों को परास्त कर विजयश्री हासिल की।

रतलाम चैम्पियंस लीग 2025 के तहत टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से किया जा रहा है। आयोजन समिति के विकास कोठारी, जयेश राठौर एवं यतेंद्र भारद्वाज ने बताया कि नौवें दिन कुल तीन मैच हुए। मैच से पहले राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान अलग-अलग मैच में अतिथियों के रूप में डॉ. सुनील राठौर, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. सिद्धार्थ सूबेदार, डॉ. महेश मौर्य, डॉ. हितेश पाठक, पत्रकार तुषार कोठारी, ललित कोठारी, सुधीर जैन, सुशील खरे, जलज शर्मा, समाजसेवी शैलेष पावेचा ‘चिंटू’, प्रमोद जैन, अभिषेक कोठारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 

जीत वॉरियर्स 17 रन से विजयी रही

पहला मैच महावीर एकेडमी और जीत वॉरियर्स के बीच खेला गया। जीत वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। टीम की ओर से धीरेन्द्र ने 24, कालू ने 15 व साकिब ने 15 रन का योगदान दिया। जवाब में महावीर एकेडमी की टीम ने 10 ओवर में सिर्फ 72 रन ही बना सकी। इस तरह जीत वॉरियर्स 17 रन से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच जीत वॉरियर्स के जितेंद्र मेहता रहे।

जेसी-11 ने 5 ओवर में ही जीत लिया मैच

दूसरा मैच आपका अपना और जेसी-11 टीम के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबालजी आपका अपना टीम ने की और 10 ओवर में मात्र 52 रन ही बना सकी। इसमें डॉ. सैम ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। मैच में जेसी-11 की गेंदबाजी के आगे खिलाड़ी टिक नहीं पाए। हर्षित उपाध्याय ने शानदार तीन विकेट लिए। जवाब देने मैदान में उतरी जेसी-11 ने महज 5 ओवर में ही मैच जीत लिया।

हाट रोड सुपर किंग्स ने अंतिम ओवर तक किया संघर्ष

तीसरा मैच हाट रोड सुपर किंग्स एवं विश्वास ग्रुप के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबालजी करते हुए विश्वाश ग्रुप ने 10 ओवर में 69 का स्कोर बनाया। टीम को 7 विकेट गंवाना पड़े। जवाब में हाट रोड सुपर किंग्स ने 9.3 ओवर में ही दिया गया लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच महेश पाटीदार रहे। 

ये रहे उपस्थित

नौवें दिन हुए मैचों के दौरान समिति के महेंद्र कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, संजय शर्मा, राधे चंदाने, मनीष शर्मा, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मईड़ा, नीलेश मेहता, अरुण चौरड़िया, अभिषेक पटेल अविनाश शर्मा उपस्थित रहे। कमेंट्री चंचल चौहान (सिद्धू फेम), गोविंद मालवीय एवं योगेंद्र सिंह ने की। एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट के खिलाड़ी रहे।