सीसीटीवी कैमरे से रखेंगे मतगणना कक्ष की हर गतिविधि पर नजर, निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन पर देख सकेंगे परिणाम
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को डाले गए मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी। इस दौरान ईवीएम मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के मार्ग और मतगणना कक्ष की हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। मतगणना के परिणाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटल हेल्पलाइन पर देखे जा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी। आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।
360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज जरूरी, वेबकास्टिंग नहीं होगी
सभी जगह मतगणना की तैयारी जारी है। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता रखने को लेकर निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश दिए हिए हैं। आयोग के निर्देश है कि मतगणना कक्षों में मतगणना की प्रक्रिया का 360 डिग्री सीसीटीवी कवरेज किया जाए। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतगणना की प्रक्रिया की बेबकॉस्टिंग नहीं होगी। आयोग के अनुसार मतगणना में प्रयुक्त प्रत्येक कक्ष में चार-चार कैमरे लगाए जाएंगे। इन्हें गणना कक्ष के हर कोने पर फिक्स किया जाएगा।
कॉरिडोर में भी लगाने होंगे वीडियो कैमरे
आयोग के मुताबिक ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कॉरिडोर पर भी वीडियो कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा जिससे कि स्ट्रॉन्ग रूम से गणना कक्षों तक की हर गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके। मतगणना केन्द्र तथा गणना कक्ष के भीतर और बाहर यहां तक की गणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पासधारी व्यक्तियों की सुरक्षा जांच पर भी कैमरे से निगाह रखी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने चक्रवार गणना परिणाम के टेबुलाइजेशन और परिणामों की घोषणा की प्रक्रिया की भी वीडियो रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए हैं।