रतलाम में पहली बार ! मालवा मेवाड़ केसरी एवं रतलाम जिला महिला केसरी कुश्ती स्पर्धा 29 मई से, 400 से ज्यादा पहलवान तीन दिन तक लगाएंगे दांव-पेंच
रतलाम में पहले बार मालवा मेवाड़ केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा 29 से 31 मई तक चलेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री राधा कृष्म व्यायाम शाला समिति द्वारा 29 मई से मालवा मेवाड़ केसरी और रतलाम जिला महिला केसरी कुश्ती स्पर्धा आयोजन किया जाएगा। तीन दिन चलने वाली अपने प्रकार की यह अनूठी स्पर्धा रतलाम में पहली बार हो रही है। इसमें 400 से ज्यादा पहलवान कुश्ती के दांव-पेंच दिखाएंगे। इनमें 50 से अधिक महिला पहलवान भी शामिल होंगी।
यह जानकारी शहर के बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में श्री राधा कृष्ण व्यायाम शाला परिसर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यायाम शाला के संरक्षक अशोक जैन चौटाला ने दी। पत्रकार वार्ता में संजोजक मुकेश पहलवान, उस्ताद मुन्ना पहलवान, व्यायाम शाला अध्यक्ष अशोक रोतेला, उपाध्यक्ष राधाकिशन पहलवान, मुकेश पहलवान, शीतल कुमार सेन सहित अन्य उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि स्पर्धा त्रिवेणी परिसर पर 29 मई को सुबह 9 बजे शुरू होगी और 31 मई तक होगी। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे। मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष नारायण यादव भी स्पर्धा के शुभारंभ समारोह में उपस्थत रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान करेंगे शिरकत
आयोजकों ने बताया कि कुश्ती स्पर्धा के विजेता और उपविजेताओं को प्रशस्त्रि-पत्र के साथ गदा व नकद राशि भेंट की जाएगी। अतंरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान माधुरी पटेल समेत कई ख्यात महिला पहलवान भी स्पर्धा में शामिल होंगी। इनके सहित रतलाम के सभी अखाड़ों, व्यायाम शालाओं के करीब 200 और प्रदेश व देश के 200 से अधिक पहलवान भी शिरकत करेंगे।
निःशुल्क हो रही स्पर्धा
आयोजकों ने बताया कि मुकेश पहलवान रतलाम भीम के प्रयासों से स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है। पहलवान निःशुल्क ही स्पर्धा में भाग ले सकेंगे। बाहर से आने वाले पहलवानों के रुकने, खाने, पीने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा 11 वजन समूह में होगी जबकि रतलाम जिला महिला केसरी कुश्ती स्पर्धा में 2 वजन समूह होंगे। रतलाम जिला कुश्ती प्रतियोगिता के पहलवान का वजन 28 मई को सुबह 10 बजे से होगा। निर्णय पंच कमेटी द्वारा किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय निर्णायक व कोच होंगे शामिल
प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं कोच विनय कुमार जगराम, सत्यदेव मलिक, छाया शर्मा और मनीष खांडेराव रहेंगे। ऑफिशियल टीम में पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सोलंकी, सर्वेश माथुर, पूर्व संभाग केसरी जितेंद्र पहलवान रहेंगे। पंच कमेटी में मुन्ना उस्ताद रोतेला, दौलत पहलवान, सलाम पहलवान, जगदीश पहलवान व एजाज पहलवान को शामिल किया गया है।