MLA Welcomed the Players : राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चयन स्पर्धा में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों से विधायक काश्यप बोले- अगली सदी में कई खेल रोलर स्केटिंग आधारित होंगे

MLA Welcomed the Players : इंदौर में रोलर स्केटिंग स्पर्धा में खिलाड़ी मेडल जीतकर लौटे। इस पर विधायक चेन्तन्य काश्यप ने उनका अभिनंदन किया।

MLA Welcomed the Players : राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग चयन स्पर्धा में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों से विधायक काश्यप बोले- अगली सदी में कई खेल रोलर स्केटिंग आधारित होंगे

खिलाड़ियों और परिवारों ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . इन्दौर में आयोजित हुई 59वीं स्टेट रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया चयन प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे रतलाम के खिलाड़ियों का विधायक चेतन्य काश्यप ने (MLA Welcomed the Players) सम्मान किया। स्पर्धा में 7 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 7 ने रजत एवं 7 ने कांस्य पदक जीते। खिलाड़ियों और उनके परिवारों ने रतलाम में रोलर स्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए विधायक काश्यप का अभिनंदन भी किया।

विधायक काश्यप ने इस अवसर पर कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। रोलर स्केटिंग के विकास को देखते हुए लगता है कि रतलाम में जल्द ही यह खेल नए आयाम स्थापित करेगा। इस खेल में गति है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गति ही शक्ति है। वर्तमान में कई तरह के खेल में रोलर स्केटिंग के प्रयोग आरंभ हो गए हैं जिससे भविष्य में कई खेल रोलर स्केटिंग आधारित होंगे।

mla welcomed the players
MLA Welcomed the Players

उन्होंने कहा कि खेल नियमित होना चाहिए जिस प्रकार बच्चे नियमित अध्ययन करते हैं और परीक्षा देकर उत्तीर्ण होते हैं। उसी प्रकार खेल भी होने चाहिए। इस कार्य में माता पिता की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। रतलाम में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को मैदान पर लाने के उद्देश्य से खेल चेतना मेला आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष इसमें रोलर स्केटिंग भी शामिल हुआ है। इससे यह खेल अवश्य रतलाम का गौरव बढ़ाएगा।

2012 में रतलाम में हुई थी स्पर्धा, 320 बच्चों ने लिया था भाग

खेल संयोजक रितेश वोरा ने बताया वर्ष 2012 में रतलाम में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें 320 बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक काश्यप ने स्केटिंग रिंग बनाने की घोषणा की थी और बिरियाखेड़ी में अब तक स्केटिंग रिंग का कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। खेल चेतना मेला में गत वर्ष रोलर स्केटिंग शामिल किए जाने पर प्रतियोगिता में 217 बच्चों ने भाग लिया। खेल को बढ़ावा देने के प्रयास इसी तरह होते रहे तो एक दिन रतलाम के खिलाड़ी मध्यप्रदेश के लिए नेशनल मेडल जीत कर (MLA Welcomed the Players) आएंगे। संचालन कोच नरेन्द्र राव ने किया। आभार डॉ. ओनिल सर्राफ ने माना।

आयोजन में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रोलर स्केटिंग कोच नरेन्द्र राव, रितेश वोर, प्रिंस सोनी, राजू सुरोलिया, रूपेश जैन, विराग भंडारी, प्रीत गोयल, रवि सोनी, कैलाश सोनी, सपना सोनी, दीपिका सोनी, नम्रता पटेल, ग्रीष्मा दवे, प्रियंका सोनी, आशी शर्राफ, प्रांजल जैन, तनिष्का दवे, शनाया ठक्कर, रूही सोनी, लक्ष्य व्होरा, निकुंज सोनी, रूद्र सुरोलिया, वरूण राठोड़, सौम्य जैन, कबीर पटेल, प्रखर सोनी, अभिमन्यु जैन, यशस्वीर सर्राफ, दक्ष वासन, देवेश गेहलोत, वेदांत भालमे आदि मौजूद थे।