हलचल चुनाव की : कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 8 मई को रतलाम शहर में करेंगे सघन जनसंपर्क, वाहन रैली निकलेगी

रतलाम झाबुआ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वाहन रैली के रूप में 8 मई को शहर के दीनदयालनगर क्षेत्र से जनसंपर्क शुरू करेंगे।

हलचल चुनाव की : कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 8 मई को रतलाम शहर में करेंगे सघन जनसंपर्क, वाहन रैली निकलेगी
कांतिलाल भूरिया, प्रत्याशी- कांग्रेस, रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 8 मई को रतलाम शहर में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगेंगे। इस दौरान कांग्रेस द्वारा भूरिया के समर्थन में वाहन रैली निकलकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की जाएगी।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कांतिलाल भूरिया बुधवार शाम को 4:30 बजे ले दीनदयालनगर क्षेत्र से जनसंपर्क शुरू करेंगे। इससे पहले वे यहां स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद वाहन रैली के माध्यम से लोगों से रूबरू होंगे।

इन्होंने की जनसंपर्क को सफल बनाने की अपील

कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया की जनसंपर्क वाहन रैली को सफल बनाने की अपील शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पारस दादा सकलेचा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, महिला सेवादल जिला अध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, गणेश यादव, सय्यद वुसत जैदी, एडवोकेट एवं पूर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित, पूर्व पार्षद राकेश झालानी, रजनीकांत व्यास, विशाल डांगी, रामचंद्र धाकड़, शांतु गवली, शीतल सेन, अमर सिंह शेखावत, संगीता कांकरिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मेहमूद शेरानी, प्रदीप राठौड़, राजेश प्रजापत, नीलेश शर्मा, शाबिर हुसैन, फखरुद्दीन मंसूरी आदि ने की है।