इन जमीनखोरों ने कॉटेज के नाम पर काट दी अवैध कॉलोनियां, अब यहां नहीं मिलेंगी निर्माण अनुमति, डायवर्सन रद्द होगा, खरीदने-बेचने पर भी रोक, FIR दर्ज होगी
रतलाम कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसी कॉलोनियों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने और डायवर्सन रद्द करने के निर्देश भी दिए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जमीनों की बंदरबांट में शामिल रतलाम के जमीनखोरों पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बड़ा कदम उठाया है। कॉटेज बनाने के नाम पर अवैध कॉलोनियां काटने वाले 44 भूमाफिया की सूची कॉलोनी सेल को सौंपी गई है। अब इन कॉलोनियों में न तो निर्माण की अनुमति मिलेगी और न ही खरीदी-बिक्री ही हो सकेगी। यहां तक की इनका आवासीय और व्यवसायिक उपयोग हेतु कराया गया डायवर्सन भी भी रद्द किया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे जिले में अवैध कॉलोनियां विकसित करने पर रोक लगेगी।
कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देश पर एसडीएम रतलाम शहर द्वारा जांच दल गठित किया गया था। जांच के बाद कॉलोनी सेल ने अवैध कॉलोनियों की सूची सौंपी गई है। इनमें 44 भूमाफिया शामिल बताए जाते हैं। जांच में पाया गया है कि उक्त भूमि स्वामियों द्वारा अपनी भूमि अवैध रूप से छोटे-छोटे भूखंडों में विक्रय किए गए। बगैर अनुमति सीमेंट-कांक्रीट रोड का निर्माण कर लिया गया। बाउंड्रीवॉल निर्माण सहित अन्य निर्माण भी मौके पर पाए गए हैं। कलेक्टर ने कॉलोनी सेल को निर्देशित किया है कि भू-अभिलेख में सर्वे क्रमांक की भूमियों को अवैध कॉलोनी की भूमि दर्ज की जाएं। उन्होंने आवासीय व व्यवसायिक भूव्यपवर्तन को निरस्त करने के निर्देश जारी करने के लिए भी कहा है।
खरीद-बिक्री पर रोक व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
कलेक्टर के अनुसार जिला पंजीयक को उक्त भूमियों के क्रय-विक्रय किए जाने पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। संबंधितों को अपना पक्ष रखे जाने के लिए सूचना-पत्र जारी किए जा रहे हैं। संबंधित ग्राम पंचायत को उक्त भूमि पर निर्माण आदि की अनुमति नहीं देने के निर्देश भी जारी होंगे। इसके साथ ही नगर तथा ग्राम निवेश को अभिन्यास मानचित्र अनुमोदन नहीं करने तथा संबंधित भू-स्वामियों पर एफआईआर दर्ज करने निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। अवैध कॉलोनियों और कॉलोनाइजर की सूची शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अरुण पाठक द्वारा जारी की गई है।
अवैध कॉलोनी काटने वाले जमीनखोरों की सूची
रतलाम शहर...
- रकबा 2.685 भूमि स्वामी शिवनारायण पिता मांगीलाल तथा अन्य 52 व्यक्ति।
- रकबा 1.400 एवं 0.1225 भूमि स्वामी बद्रीलाल पिता अमरू।
ग्राम करमदी...
- रकबा 0.670 भूमि स्वामी श्यामलाल पिता गंगाराम सांखला।
- रकबा 2.860 भूमि स्वामी कमल कुमार पिता शैतानमल चौपड़ा।
ग्राम बंजली...
- रकबा 1.395 भूमि स्वामी मनीष पिता पारसमल।
- रकबा 1.705 भूमि स्वामी सुधीर पिता अनिल कोठारी।
ग्राम बरबड़...
- भूमि स्वामी अशोक पिता छगनलाल टांक।
ग्राम विरियाखेड़ी...
- भूमि स्वामी मेसर्स पार्श्र्वनाथ डेवलपर्स द्वारा भागीदार पवन पिता पारसमल पिरोदिया, मयंक पिता मणिलाल घोटा, राजेश पिता मोतीलाल चौहान।
- भूमि स्वामी चंदादेवी पति अशोक कुमार कटारिया तथा मीना पति राजेश कटारिया।
ग्राम खेतलपुर...
- भूमि स्वामी द्रोपदी पति जगदीश वर्मा।
- सुषमा पति राजेंद्र पितलिया।
- विवेक पिता राजेंद्र पितलिया।
- स्वीटी पति विवेक पितलिया।
ग्राम सेजावता...
- भूमि स्वामी तरुण पिता शांतिलाल।
- भूमि स्वामी शरद पिता कांतिलाल मूणत।
- भूमिस्वामी राजेश कुमार पिता भीकमसिंह पुंडीर।
- भूमि स्वामी चंद्रप्रकाश पिता जगदीशचंद्र सोनी।
- भूमि स्वामी गुलाब बाई पति शांतिलाल कोठारी।
- सरोज पति सतीश कोठारी।
ग्राम बिबड़ोद...
- स्वामी ओमप्रकाश पिता भंवरलाल, किरण माल्या पति सुनील कुमार, अलका पिता सुनील कुमार, मोनिका पति श्रीकांत गर्ग, प्रार्थना सिंह पिता अंकुर, शिल्पा सौरभ मूणत।
- भूमि स्वामी अमित पिता सुजानमल जैन।
- भूमि स्वामी मधुकांता पति अभय कुमार चोपड़ा, मीना पति मुकेश मित्तल।
- राजेश पिता भारतलाल, विशाल पिता शांतिलाल जैन।
ग्राम डेलनपुर...
- विक्रेता मधुकांता पिता राधेलाल बैरागी।
ग्राम नंदलई...
- भूमि स्वामी महावीर पिता मन्नालाल।
- भूमिस्वामी राजू भाई पिता रविंद्र कुमार व्यास।
- भूमि स्वामी कमलनयन पिता रामगोपाल सेठी।
- भूमि स्वामी नेहा पति रोमी जैन।भूमि स्वामी रौनक पिता राजेश मेर।
- भूमि स्वामी विकास पिता जम्मू पिरोदिया।
ग्राम जामथुन...
- भूमि स्वामी अरविंद पिता कांतिलाल कटारिया।
ग्राम ईसरथुनी...
- भूमिस्वामी अंकित पिता मांगीलाल वर्मा एवं निलेश पिता भविष्य कुमार जैन।