सावधान ! यह खबर झूठी है, कि..., इसलिए इसकी चुनाव आयोग से हो रही है शिकायत

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक बड़ी खबर को झूठी और अफवाह बताया गया है। इसलिए ऐसी खबरों पर यकीन करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें।

सावधान ! यह खबर झूठी है, कि..., इसलिए इसकी चुनाव आयोग से हो रही है शिकायत
सावधान ! यह खबर झूठी है...

प्रत्याशी का आरोप : हार के डर से लोग ले रहे अफवाहों का सहारा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। खबर थी कि- निर्दलीय प्रत्याशी एवं जयस नेता डॉ. अभय ओहरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। समर्थकों के माध्यम से यह खबर डॉ. ओहरी तक भी पहुंची तो वे और सकते में आ गए। डॉ. ओहरी ने इस खबर को झूठ और अफवाह बताया है। उन्होंने लिखित बयान और वीडियो जारी कर कहा है कि हार के डर से लोग अफवाहों और झूठ का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करने की बात कही है। जयस नेता ओहरी के अनुसार वे चुनावी रण में पूरी ताकत से डंटे हैं। 

डॉ. ओहरी ने बताया कि बुधवार को जनसंपर्क के दौरान देर रात उन्हें यह जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी दी गई है कि मेरे द्वारा कांग्रेस को समर्थन दे दिया गया है। जानकारी मिलते ही मैंने इस बात पर संज्ञान लिया है। हम निर्दलीय मैदान में हैं और आगे भी डटे रहेंगे। हमारा जनसंपर्क लगातार जारी है। जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। हार के डर से विरोधी अब अफवाहों का सहारा ले रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. ओहरी ने कहा कि यह साजिश कांग्रेस, भाजपा या अन्य किसी की भी हो सकती है, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत करेंगे। यह कृत्य माफी लायक नहीं है। कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में भी लीगल टीम से बात कर रहे हैं। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं, साथियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। यह कृत्य विरोधियों की बौखलाहट का सबूत है, जो लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। परिणाम वाले दिन उनके सब सपने टूटने वाले हैं। 

बुधवार को इन इलाकों में किया जनसंपर्क

डॉ. ओहरी ने बुधवार को सनावदा, गंगाखेड़ी, नगरा, लुनेरा, शिवपुर, बेरछा, ढिकवा, नोगांवा जागीर, इटावा माताजी, सालाखेड़ी सहित 33 गांवों में जनसपंर्क किया। करणी सेना परिवार ने जगह-जगह स्वागत किया। रात 9 बजे तक चले जनसंपर्क के दौरान शिवपुर में ओहरी को फलों से भी तौला गया।

ढिकवा में बड़ी चौपाल बैठक की जिसमें लोगों ने प्रत्याशी से सीधा संवाद किया। डॉ. ओहरी ने कहा कि ग्रामीणों से जो प्रेम मिल रहा है उससे वे अभिभूत हैं और उनके अभारी हैं। यह स्नेह ही यह विश्वास दिलाता है की इस बार ‘बदलाव के लिए हम तैयार हैं’। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने केवल विरोध की राजनीति की। सभी एक-दूसरे पर काम ना करने का आरोप लगाते हैं। जबकि असलियत यह है कि किसी ने ग्रामीणों के विकास और उनकी मूलभूत सुविधाओं पर आज तक ध्यान नहीं दिया। लोग दोनों ही दलों से त्रस्त हैं। जहां भी चौपाल हो रही है वहां लोग बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याएं बता रहे हैं। ऐसे में जनता खुद समझदार है की विकास के नाम पर उनके साथ केवल छल हुआ है।