वरिष्ठ सहकारी नेता व एडवोकेट स्व. नरेंद्रसिंह पुरोहित के घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, बदबू फैलने के कारण पता चला

रतलाम में पूर्व सहकारी नेता एवं वकील स्व. नरेंद्र सिंह पुरोहित के घर से एक संदिग्ध लाश बरामद हुई है। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाई है। मामले की जांच की जा रही है।

वरिष्ठ सहकारी नेता व एडवोकेट स्व. नरेंद्रसिंह पुरोहित के घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, बदबू फैलने के कारण पता चला
रतलाम में सहकारी नेता एवं वकील स्व. नरेंद्र सिंह पुरोहित के निवास पर लाश मिलने की सूचना के बाद तलाशी लेने पहुंची पुलिस।

प्रथमदृष्टया सहकारी नेता के पुत्र मनीष पुरोहित की बताई जा रही लाश, जांच जारी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम शहर में न्यूरोड स्थित वरिष्ठ सहकारी नेता एडवोकेट स्व. नरेंद्रसिंह पुरोहित के घर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश मिली है। गर्मी के कारण लाश के डिकम्पोज होने के कारण उठी बदबू के कारण घर में लाश होने का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार शाम शाम करीब पांच बजे पुलिस को वरिष्ठ नेता एवं अभिभाषक स्व. पुरोहित के मकान से बदबू आने की शिकायत मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान खोला। घर में युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

प्रथमदृष्टया लाश वरिष्ठ सहकारी नेता पुरोहित के पुत्र मनीष की बताई जा रही है। हालांकि अभी अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं हुई है। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या हत्या अथवा प्राकृतिक मौत। स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

दो दिन से पड़ी थी लाश, बदबू आई तो पता चला

माना जा रहा है कि युवक की लाश दो दिन से ज्यादा समय से घर में पड़ी थी। जब घर से बदबू आना शुरू हुई तो आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार तेज गर्मी के कारण लाश डिकम्पोज होने लगी थी। इसके कारण ही बदबू फैली।