सेवा और समर्पण : पूर्वजों की स्मृति में जिला अस्पताल के निराश्रित रोगियों के लिए सामग्री भेंट कर श्राद्ध पक्ष को बनाया श्रद्धा पक्ष

समाजसेवियों की मदद से जिला अस्पताल के निराश्रित मरीजों के लिए उपयोगी सामग्री भेंट की गई है। सामग्री समाजसेवी एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने सिविल सर्जन को सौंपी।

सेवा और समर्पण : पूर्वजों की स्मृति में जिला अस्पताल के निराश्रित रोगियों के लिए सामग्री भेंट कर श्राद्ध पक्ष को बनाया श्रद्धा पक्ष
सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर को सामग्री भेंट करते समाजसेवी गोविंद काकानी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव और जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्य गोविंद काकानी ने जिला अस्पताल के निराश्रित रोगियों के लिए उपयोगी सामग्री भेंट की। उन्होंने पूर्वजों की स्मृति में सिविल सर्जन को सामग्री भेंट कर श्राद्ध पक्ष को श्रद्धा पक्ष बना दिया।

प्राचीन काल से श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की स्मृति में दान देने की परंपरा है। इसी तारतम्य में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव व जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने समाजसेवियों की मदद से प्राप्त सामग्री सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर को भेंट की। इसमें 4000 मास्क, नए कपड़ों के 50 सेट, 6 तकिए, 20 डायपर, ब्लड प्रेशर चैक करने की 1 मशीन, 12 टॉवल, 12 अंतर्वस्त्र, निराश्रित को प्रतिदिन लगने वाली अन्य सामग्री (तेल, मंजन, शैंपू, साबुन) एवं पुराने कपड़े आदि शामिल हैं।

सिविल सर्जन ने बताया प्रशंसनीय व अनुकरणीय

सिविल सर्जन डॉ. सागर ने जिला अस्पताल प्रशासन को सहयोग के लिए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो हर कोई करता है पर निराश्रित लोगों के लिए कार्य करना वास्तव में प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति ऑफिस से सुशील शुक्ला, दया आचार्य, वार्ड बॉय गोलू आदि उपस्थित रहे।

सभी समाजसेवियों को दिया धन्यवाद

समाजसेवी काकानी ने बताया कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में प्रतिदिन निराश्रित लोगों के लिए अनेक सामग्री की आवश्यकता होती है। उसकी पूर्ति के लिए सामग्री प्रदान की गई है। इसमें समाजसेवी संजीव काबरा (मुंबई) ने पिता मोहनलाल काबरा की स्मृति में, सुभाष भटेवरा, गोपाल माहेश्वरी, नितिन पौराणिक, इंजीनियर रवि सक्सेना, दीपक डोसी, भावेश गुजराती एवं सुनीता काकानी का सराहनीय सहयोग रहा। निराश्रित एवं असहाय लोगों के लिए सहयोग करने पर अध्यक्ष माधव काकानी ने समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सभी समाजसेवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।