पढ़ाई रुचिकर बनाने शिक्षकों द्वारा तैयार शिक्षण सहायक सामग्री का जनशिक्षा केंद्र स्तर पर हुआ प्रदर्शन, चयनित सामग्री 11 मार्च को विकासखंड स्तर पर होगी प्रदर्शित

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षण सहायक सामग्री (teaching learning material - TLM) प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसके तहत सोमवार को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें विकासखंड स्तर के लिए सामग्री का चयन किया गया। चनित प्रदर्शनी को भविष्य में पुरस्कृत भी किया जाएगा।

पढ़ाई रुचिकर बनाने शिक्षकों द्वारा तैयार शिक्षण सहायक सामग्री का जनशिक्षा केंद्र स्तर पर हुआ प्रदर्शन, चयनित सामग्री 11 मार्च को विकासखंड स्तर पर होगी प्रदर्शित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्यशिक्षा केंद्र, भोपाल के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में सोमवार को जनशिक्षा केंद्र वार शिक्षण सहायक सामग्री (teaching learning material - TLM) मेलों (प्रदर्शनियों) का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में रतलाम जिले के बाजना विकासखंड के जनशिक्षा केंद्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। इसमें सबंधित जनशिक्षा केंद्रों से संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अध्यापन को रुचिकर बनाने के लिए तैयार किए गए मॉडल प्रदर्शित किए गए। चयनित टीएलएम विकासखंड स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएगी।

शैक्षणिक स्तर में सुधार के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं। परंपरागत शिक्षण के बजाय अब रुचिकर प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश स्तर शिक्षण सहायक सामग्री (teaching learning material - TLM) तैयार करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाने और समझने में आसानी हो सके। इसके चलते प्रदेशभर में शिक्षकों द्वारा भाषा, गणित और विज्ञान विषय से संबंधित टीएलएम तैयार की गई है। विद्यालय स्तर पर चयनित टीएलएम का प्रदर्शन सोमवार को जनशिक्षा केंद्र स्तरीय प्रदर्शनी में किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय टीएलएम का चयन कर विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। चयनित टीएलएम 11 मार्च को होने वाली विकासखंड स्तर की प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किए जाएंगे और पुरस्कृत किए जाएंगे।

जनशिक्षा केंद्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रावटी

यहां निर्णायक बी.जी. शर्मा, रामलाल भाभर, मुकेश मालवीय और कैलाशचंद्र चारेल रहे। निर्णायकों ने सभी विषयों के टीएलएम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया जिन्हें तैयार करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र का वितरण जनशिक्षक राज्यपाल सिंह चौहान एवं नवीन बोरिया ने प्रदान किए।

संचालन मुकेश सूर्यवंशी ने किया। आभार दशरथ देवड़ा ने माना। यहां प्रदर्शनी में जनशिक्षा केंद्र के नंदकिशोर राठौड़, दरियाबसिंह गुर्जर, अरविंद पाटीदार, संदीप लहरी, बालूसिंह भूरिया, केसर खराड़ी, छाया कारोठिया, पूजा शर्मा, सरोज जोशी, रेखा शुक्ला, सुनीता सूर्यवंशी, राजेश कारपेंटर, ओमप्रकाश टांक, रमेश पाटीदार, संतोष राठौड़,राजेश मनावत, सौदानलाल बामनिया, अर्जुनसिंह राठौड़ आदि शिक्षकों ने सहभागिता की।

इनकी टीएलएम हुई चयनित

भाषा : माध्यमिक विद्यालय धामनिया की अंजुम खान प्रथम, प्राथमिक विद्याल सिंगत महुआ की अंजना नागर द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय भागावाड़ के दिनेश कटारा तृतीय रहे।

विज्ञान : माध्यमिक विद्यालय धामनिया रेखा राठौड़ प्रथम, माध्यमिक विद्यालय बिलड़ी के सत्येंद्र जोशी द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय आमलीपाड़ा की यादवेन्द्री जोशी तृतीय रहीं।

गणित : प्राथमिक विद्यालय बर्डिया के महेंद्र राजपूत प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सतीमाता मोहल्ला के सत्यनारायण जाट द्वितीय एवं माध्यमिक विद्यालय धामनिया की रेखा राठौड़ तृतीय रहीं।

जनशिक्षा केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमक विद्यालय, रावटी

यहां आयोजित प्रदर्शनी में संबंधित प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के टीएलएम प्रदर्शित किए गए। निर्णायक के रूप में गणतंत्र मेहता, अनिल लहरी, महेन्द्र कुमार गांधी, रमेशचंद्र भाटी और जमनालाल राठौर मौजूद रहे। निर्णायकों ने सभी टीएलएम का अवलोकन किया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया।

इनकी टीएलएम हुई चयनित

विज्ञान : कन्या आश्रम शाला रावटी की स्मिता शुक्ला की दो टीएलएम क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहीं। माध्यमिक विद्यालय भीमपुरा के शांतिलाल की टीएलएम तृतीय स्थान पर रही।

भाषा : कन्या आश्रम शाला रावटी की आशा बौरासी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय माला का टापरा  की ज्योति यादव द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय महुड़ीपाड़ा की चंदा लबाना की टीएलएम तृतीय रही।

गणित : प्राथमिक विद्यालय भेरूपाड़ा हरथल की जयश्री पाटीदार प्रथम, प्राथमिक विद्याल हरथल खेड़ा के बालूराम सूर्यवंशी द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय काबरा की प्रीति राणावत की टीएलएम तृतीय रही।