डॉक्टर आज रक्तदान कर सेलिब्रेट करेंगे डॉक्टर्स-डे, 100 यूनिट रक्तदान का है लक्ष्य ताकि रक्त की कमी से न जाए किसी की जान

चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाएगा। इस खास दिन पर सभी डॉक्टर रक्तदान करेंगे।

डॉक्टर आज रक्तदान कर सेलिब्रेट करेंगे डॉक्टर्स-डे, 100 यूनिट रक्तदान का है लक्ष्य ताकि रक्त की कमी से न जाए किसी की जान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 1 जुलाई (शनिवार) को डॉक्टर्स-डे मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में जिले डॉक्टरों के विभिन्न संगठन द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। करीब सात घंटे चलने वाले इस शिविर के दौरान कम से कम 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।

रक्तदान शिविर का आयोजन MPMOA (म.प्र. मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, रतलाम), MPMTA ( म. प्र. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, रतलाम), IMA  (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम) एवं ROGS (रतलाम ऑब्सट्रेटिक एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी) द्वारा किया जाएगा। जिला अस्पताल परिसर स्थत फीवर क्लीनिक पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. ए. पी. सिंह होंगे।

शिविर को सफल बनाने का आह्वान MPMOA (म.प्र. मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, रतलाम) के अध्यक्ष डॉ. भरत सिंह निनामा, MPMTA ( म. प्र. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, रतलाम) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बघेल, IMA  (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,  रतलाम) की अध्यक्ष डॉ. स्वर्णकांता लिखार तथा ROGS (रतलाम ऑब्सट्रेटिक एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी) की अध्यक्ष डॉ. सुनीता वाधवानी ने किया है।