बात सेहत की : विष्णुप्रसाद भाग्यवानी की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर 22 सितंबर को, वडोदरा के विशेषज्ञ करेंगे इन बीमारियों का उपचार

शहीद हेमू कालानी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं संत कंवरराम युवा मंच द्वारा वडोदरा के प्रसिद्ध अस्पताल के सहयोग से रतलाम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण और उपचार किया जएगा।

बात सेहत की : विष्णुप्रसाद भाग्यवानी की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर 22 सितंबर को, वडोदरा के विशेषज्ञ करेंगे इन बीमारियों का उपचार
स्वास्थ्य शिविर 22 सितंबर को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्व. विष्णुप्रसाद भाग्यवानी की स्मृति में 22 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिर्फ न्यूनतम पंजीयन शुल्क पर विभिन्न बीमारियों का परीक्षण और इलाज किया जाएगा। परीक्षण और इलाज वडोदरा के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे।

यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक भारतीय सिंधु सभा (मप्र) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) एवं शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट एवं संत कंवरराम युवा मंच द्वारा किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विरियाखेड़ी स्थित गुरु नानक भवन में आयोजित होगा।

करमचंदानी ने बताया शिविर के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए कुणाल भाग्यवानी से 7999590476 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जांच व उपचार के लिए अपाइंटमेंट हेतु 9754416660 एवं 74860112525 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर का लाभ लेने के लिए 100 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। पंजीयन कॉलेज रोड स्थित श्री राम केमिस्ट (मो. 9425355272), डालूमोदी बाजार स्थित श्री राम मेडिकल स्टोर (मो. 9131350692), कस्तूरबानगर स्थित किशन केमिस्ट (मो. 9926836800) एवं स्टेशन रोड पर पुष्पा वाधवा मेडिकल (मो. 9424884686) पर अपाइंटमेंट लिया जा सकता है।

ये डॉक्टर देंगे सेवाएं

डॉ. जतिन अग्रवाल MD, DNB (Gastroenterology)

पेट, आँत, लिवर, पीलिया, पथरी, पेट में कैंसर, पेट में पानी भरना, कब्जियत, एसिडिटी का इलाज करेंगे।

डॉ. कार्तिक पुरोहित MD, DNB (Hematology)

ब्लड संबंधित रोग, ब्लड कैंसर, खून की कमी, अनीमिया, लिंफोमा, सिकल सेल, हfमोफीलिया, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, शरीर के अन्य भाग में गांठ आदि का परीक्षण कर इलाज करेंगे।

डॉ. नीनू एलेक्जेंडर MD, OM (Neurology)

मस्तिष्क रोग, सfर दर्द, चक्कर आना, सर की चोट एवं ऑपरेशन, पैरालिसिस, दिमाग की गांठ, दिमाग की टीवी, दिमागी बुखार, हाथ-पैरों में कमजोरी व सुन्नपन, पीठ दर्द, सायटिका, रीड की हड्डी की चोट, चलने में लड़खड़ाना एवं कंपन आदि का इलाज करेंगे।

डॉ. यतिन जोशी MBBS, DNB (Pulmonary Medicine)

सांस लेने में तकलीफ, सांस फूलना, दमा या अस्थमा, लंबे समय से खांसी, अत्यधिक खर्राटे लेना, सोने में तकलीफ, टीवी रोग, निमोनिया आदि का उपचार करेंगे।

कैम्प में ये सेवाएं निःशुल्क होंगी

बी. पी. जांच, ब्लड शुगर जांच, बायो थेसीओमीटर द्वारा नसों की जांच, लीवर की जांच, (HbSAg और एंटी HCV टेस्ट द्वारा हेपेटाइटिस बी या सी वायरस के संक्रमण की जांच, फैटी लीवर, अल्कोहल से लीवर खराब होना, लीवर की अन्य समस्याओं की जांच