EOW की दबिश : सरपंच जितेंद्र पाटीदार 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुरम निकालने की NOC देने के लिए 40 हजार मांगे थे

मुरम खोदने के लिए एनओसी जारी करने के लिए 40 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले सपरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

EOW की दबिश : सरपंच जितेंद्र पाटीदार 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुरम निकालने की NOC देने के लिए 40 हजार मांगे थे
सरपंच जितेंद्र पाटीदार को ईओडब्ल्यू की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

 एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की उज्जैन टीम ने रतलाम जिले के एक सरपंच को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच ने एक व्यक्ति से मुरम निकालने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई को 10 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया। 

ईओडब्ल्यू के डीएसपी अमित कुमार भट्टी ने बताया कि रतलाम के मोहन नगर निवासी पिंटू पिता अंबाराम मुनिया ने 21 जनवरी 2025 को लिखित शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि हरियाखेड़ा पंचायत के सरपंच जितेन्द्र पाटीदार द्वारा उनसे मुरम निकालने के लिए अनापत्ती प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। शिकायत की तस्दीक के बाद EOW की उज्जैन इकाई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने एएसपी अजय कैथवास के नेतृत्व में 10 सदस्यीय ट्रैप दल गठित किया। दल में डीएसपी अमित भट्टी, निरीक्षक अनिल शुक्ला, रीमा यादव, उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, विशाल बादल, गोरव जोशी, चंद्रशेखर, मनोज, भरत मंडलोई शामिल रहे। यह दल एएसपी कैथवास के निर्देशन में गुरुवार दोपहर जावरा पहुंच गया था। 

जैसे ही रुपए लिए हो गया ट्रैप 

डीएसपी भट्टी के अनुसार शिकायतकर्ता पिंटू मुनिया और सरपंच जितेंद्र पाटीदार के बीच एक डील हुई थी। इसके अनुसार सरपंच ने पिंटू को रिश्वत की राशि की पहील किश्त लेकर गुरुवार को जावरा बस स्टैण्ड स्थित यातायात पुलिस चौकी के पास बुलाया था। यहां EOW का दल पहले से ही मुस्तैद था और जैसे ही पिंटू ने सरपंच पाटीदार को रुपए दिए, दल ने उसे धर-दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर शेष कार्रवाई यातायात पुलिस चौकी के अंदर पूरी की गई।

जिला पंचायत को भेजा जाएगा प्रतिवेदन

डीएसपी भट्टी ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है। नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी। डीएसपी के अनुसार मामले को लेकर EOW की ओर से जिला पंचायत रतलाम को एक प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इसके आगे की कार्रवाई वहीं से होगी। बता दें, कि जितेंद्र पाटीदार भाजपा समर्थित सरपंच है।