MP में 10 दिन में दूसरी बार कांपी धरती, इस बार खंडवा में आया 3.6 तीव्रता का भूकंप, लोगों ने सुनी विस्फोट जैसी आवाज

मप्र में 10 दिन के अंतराल पर शुक्रवार को दूसरी बार भूकंप आया। यहां खंडवा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पूर्व 11 जून को बैतूल में भी भूकंप आया था।

MP में 10 दिन में दूसरी बार कांपी धरती, इस बार खंडवा में आया 3.6 तीव्रता का भूकंप, लोगों ने सुनी विस्फोट जैसी आवाज
मप्र के खंडवा में आया 3.6 तीव्रता का भूकंप।

एसीएन टाइम्स @ खंडवा । मध्यप्रदेश के खंडवा में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब धरती कांप उठी। लोगों ने बम विस्फोट जैसी आवाज भी सुनी। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है।

लोग सुबह अपने-अपने रुटीन कार्यों में व्यस्त थे तभी करीब 9.05 बजे धरती कांपने लगी। इससे लोग डर कर घरों के बाहर निकल गए। भूकंप के झटके कीर्ति नगर, नवकार नगर, हाउसिंग बोर्ड एलआईजी कॉलोनी, आनंद नगर, माता चौक, गुलमोहर कॉलोनी आदि स्थानों पर महसूस किए गए। जलेबी चौक और गुलमोहर कॉलोनी के लोगों ने भी इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि जब वे चाय पी रहे थे तब जमीन कंपन से उनके हाथ से चाय के कप छूट कर नीचे गिर पड़े। कीर्ति नगर रहवासियों ने भी जमीन में हलचल होने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि खंडवा में आए भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी की गहराई पर था। इस दौरान बम विस्फोट होने जैसी आवाज भी आई थी। भूकंप की तीव्रता 3.6 बताई जा रही है। मप्र में इससे पहले 11 जून को बैतूल में भी धरती डोली थी।